janakpuri mahotsav agra 2025:बजाओ ढोल स्वागत में हमारे घर राम आए हैं, अग्रवन में प्रभु के चरण पखारने उतरे इंद्रदेव

राजा जनक ने अग्रवन में दी बड़हार की दावत 

राम-सीता के दिव्य दर्शन से मिथिला वासी भावविभोर

आगरा। हर बार कमला नगर में आयोजित जनकपुरी महोत्सव में इंद्रदेव मूसलाधार बारिश करते हैं, इसलिए इस बार श्री जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति ने पहले ही हवन पूजन से इंद्रदेव को मना लिया। परिणाम यह रहा कि इंद्रदेव जनकपुरी के आयोजन में बिल्कुल भी नहीं बरसे लेकिन जब प्रभु राम का विवाह सकुशल संपन्न हो गया और प्रभु राम प्राणों से भी प्रिय जानकी और अपने अनुज भ्राताओं सहित ससुराल (अग्रवन) में बड़हार की दावत के लिए पधारे तो इंद्रदेव से रहा न गया और फिर इंद्रदेव ने भी वर्षा जल से प्रभु के चरण पखारे।

Lord Ram and Sita welcomed in Agrawan Barhaar Feast 2025


शुक्रवार को अग्रवन में राजा जनक राजेश अग्रवाल (रसोई रत्न) और महारानी सुनैना श्रीमती अंजू अग्रवाल द्वारा बड़हार की दावत का आयोजन किया गया। ज्यों ही बीएन अग्रवाल, संतोष गुप्ता, तपन अग्रवाल, चंद्रवीर फौजदार और विनय आगरी प्रभु के स्वरूपों को कारों में लेकर अग्रवन आए, जनक परिवार की ओर से ढोल, नगाड़ों शहनाई और नफीरी की धुन पर पुष्प वर्षा कर उनका भव्य स्वागत किया गया।

Devotees performing aarti of Lord Ram in Janakpuri Mahotsav
मंच पर विराजमान सीयाराम समेत चारों स्वरूपों की आरती उतारते आयोजक

रेड कार्पेट पर मुंबई के कलाकारों ने प्रभु राम, माता सिया और अन्य स्वरूपों की आरती करते हुए मुख्य मंच तक अगवानी की। जैसे ही माता जानकी के साथ प्रभु राम के दिव्य दर्शन मिथिलावासियों को हुए, जयकारों के साथ छायाचित्र लेने की होड़ मच गई। जनक परिवार द्वारा प्रभु के स्वरूपों की भाव भरे हृदय से भव्य आरती की गई। इस दौरान दीप म्यूजिक द्वारा दीपक प्रभाकर के निर्देशन में संतूर, जल तरंग, रबाब, बांसुरी और तबला सहित पांच वाद्य यंत्रों की सुंदर जुगलबंदी के साथ प्रभु राम और प्रभु कृष्ण के भजनों की रसधारा ने सबको भाव विभोर कर दिया।

Cultural dance and bhajan performances at Janakpuri Mahotsav


राजा जनक के सुपुत्र अनुराज अग्रवाल ने 'बजाओ ढोल स्वागत में हमारे घर राम आए हैं' गीत पर नृत्य प्रस्तुति से चार चाँद लगा दिए। महारानी सुनैना अंजू अग्रवाल और उनकी ननद संगीता अग्रवाल ने स्वरचित भजन 'आज मोरे अँगना सीताराम आए, स्वागत गीत मंगल गान आज गाओ री सखी' सुना कर समाँ बाँध दिया।

Agrawan Barhaar Feast served with traditional food offerings


कुलभूषण गुप्ता ने "कि भक्तो! पुष्प बरसाओ, मेरे प्रभु राम आए हैं. भजन से सबको प्रभु भक्ति में मगन कर दिया। इधर मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम चलते रहे और उधर बरातियों के सँग घराती कवर्ड हाल में बफेट की दावत और ऊपर प्रथम तल पर पत्तल की दावत के साथ-साथ बाहर के खुले प्रांगण में स्टॉल्स पर विभिन्न तरह के स्नेक्स और जलपान आदि व्यंजनों का स्वाद लेते रहे। प्रभु के स्वरूपों को एक विशेष रूप से सुसज्जित स्थल पर बैठने की व्यवस्था के साथ अलग-अलग चौकी पर चाँदी के बर्तनों में तरह-तरह के स्वादिष्ट व्यंजन परोसे गए। प्रभु को अपने हाथों से एक-एक कौर या मिठाई खिलाने की भक्तों में होड़ लग गई। फोटो और सेल्फी का सिलसिला भी साथ-साथ चलता रहा। इस दौरान 'ब्रज के रसिया! मेरे मन बसिया! आओ! आओ रे! भोग लगाओ रसिया!' भजन ने माहौल को और भी जीवंत कर दिया।


जनक परिवार से राजा जनक राजेश अग्रवाल, महारानी सुनैना श्रीमती अंजू अग्रवाल, अनुराज अग्रवाल, पलक अग्रवाल, पर्व अग्रवाल, मलाईका अग्रवाल, रामलीला कमेटी के अध्यक्ष विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, ताराचंद अग्रवाल, भगवान दास बंसल, मुकेश अग्रवाल श्रृंगारी, महेश अग्रवाल, शैलेश अग्रवाल (बॉबी भाई), श्री जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति के मुख्य संरक्षक और राज्यसभा सांसद नवीन जैन, अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल, महामंत्री पार्षद प्रदीप अग्रवाल, उमेश कंसल, संयोजक पार्षद पंकज अग्रवाल, नितिन कोहली, अनिल बैंक, नीरज अग्रवाल, अनिल अग्रवाल एड., केके अग्रवाल, हरीश शर्मा गुड्डू, दीपक माहेश्वरी एड, राकेश मंगल, रामगोपाल गोयल, रंगेश त्यागी, शशांक तिवारी, संतोष मित्तल और रंजू यादव प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।



-----------------------------------------------------------------------------------------------

ये खबर भी पढ़िए


श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में


जनक मंच पर मुंबई के कलाकारों ने बहाई भजनों की सुरधारा


 श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में.. देख लो मेरे दिल के नगीने में... शुक्रवार शाम जनक मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आगाज करते हुए मुंबई के जाने-माने गायक सारेगामा फेम आकाश दुबे ने जब यह भजन सुनाया तो पूरा मिथिला महल जगत जननी माता जानकी और मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की भक्ति में डूब गया।



फिर तो आकाश दुबे ने एक से एक बढ़कर भजन सुनाए। नैना भीगे-भीगे जाएं, कैसे ख़ुशी ये छुपाएँ, राम आयेंगे.. कुछ समझ न पायें.. कहाँ फूल छुपाएँ , राम आयेंगे.. इस भजन पर सब सुध बुध भूल गए। स्वर कोकिला स्वर्गीय लता मंगेशकर जी की टीम में भजनों के कई कार्यक्रम कर चुकीं मुंबई की सुप्रसिद्ध गायिका रोहिणी गर्ग ने 'छाप तिलक सब छीनी रे मोसे नैना मिलाय के' और 'मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे, राम आएंगे..' जैसे सुमधुर भजनों से जनक महल के समक्ष विराजमान लाखों भक्तों को रसमग्न कर दिया। इस दौरान दीपांशु त्रिवेदी, योगेश सोनी, हर्षित और अंशुल ने विभिन्न वाद्य यंत्रों पर संगत कर चार चाँद लगा दिए। कार्यक्रम का संचालन रीनेश मित्तल और श्रुति सिन्हा ने किया।


#LordRam #JanakpuriMahotsav #Agrawan #BarhaarFeast #SitaRamVivah #AgraEvents #RamBhakti #IndianCulture #TodayNewsTrack #DivineCelebration

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form