Agra Crime News: प्रेमिका के शौक पूरे करने के लिए पेट्रोल पंप पर करता था फर्जी तरीके से डीजल-पेट्रोल की ठगी, गिरफ्तार

नौकऱी न मिलने पर अपराध की राह, ऐसे रचा ठगी का षड़यंत्र

प्रेमिका की फरमाइशों ने दिलवाया जेल का टिकट

फतेहाबाद। अपनी प्रेमिका के शौक और खुद की ऐशो–आराम की जिंदगी पूरी करने के लिए बी–फार्मा पास युवक ने अपराध का रास्ता चुन लिया। आरोपी युवक पेट्रोल पंपों पर जाता, किराए की गाड़ी में ड्रम रखवाता और हजारों रुपए का डीजल भरवाकर फर्जी ऑनलाइन पेमेंट रसीद दिखाकर भाग जाता। पुलिस ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से नकदी, मोबाइल और डीजल से भरे ड्रम बरामद किए गए हैं।

Agra police arrest B Pharma graduate for petrol pump fraud using fake PhonePe payment
पुलिस की गिरफ्त में पेट्रोल पंप कर्मियों से फ्रॉड करने वाला आरोपी

 
किराए की स्कॉर्पियो से करता था वारदात

युवक ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह एक कंपनी से स्कॉर्पियो गाड़ी किराए पर लेता था। इसके लिए वह प्रतिदिन 5000 रुपये किराया देता था। गाड़ी के पीछे की नंबर प्लेट निकाल देता ताकि कोई पहचान न सके। स्कॉर्पियो में ड्रम रखवाकर पेट्रोल पंप से डीजल–पेट्रोल भरवाता और फर्जी डिजिटल रसीद दिखाकर निकल जाता। बाद में इन डीजल–पेट्रोल को ट्रक चालकों को एजेंट बनकर बेच देता।

पहली वारदात : गंगा पेट्रोल पंप नयापुरा

सहायक पुलिस आयुक्त फतेहाबाद अमरदीप लाल ने बताया कि 20 अगस्त को आरोपी ने फतेहाबाद के गंगा पेट्रोल पंप नयापुरा से 17,000 रुपये का डीजल भरवाया। ड्रमों में डीजल भरवाने के बाद उसने फोन पर पेमेंट की रसीद दिखाई और स्कॉर्पियो लेकर चला गया। लेकिन जब पंप कर्मचारी सुग्रीव कुमार ने शाम को कैश का मिलान किया, तो 17,000 रुपये कम मिले। अकाउंट चेक किया तो उसमें कोई एंट्री नहीं थी। इसके बाद मामला थाना फतेहाबाद में दर्ज कराया गया।

दूसरी वारदात : सूर्यप्रकाश फिलिंग स्टेशन

इसी तरह फिरोजाबाद रोड चर्रपुरा स्थित सूर्यप्रकाश फिलिंग स्टेशन पर भी आरोपी ने काली स्कॉर्पियो गाड़ी से पहुंचकर 31,000 रुपये का डीजल भरवाया और नकली फोन पे रसीद दिखाकर चला गया। जब भुगतान का हिसाब देखा गया तो एक भी रुपये अकाउंट में नहीं आए। पुलिस ने इस शिकायत को भी दर्ज किया और जांच शुरू की।

सीसीटीवी फुटेज से मिला सुराग

दोनों वारदातों के बाद पुलिस ने पेट्रोल पंपों से CCTV फुटेज निकाले। इसमें आरोपी की काली स्कॉर्पियो गाड़ी नजर आई। पुलिस ने लगातार निगरानी शुरू की। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति काली स्कॉर्पियो लेकर शमसाबाद रोड रेलवे लाइन के पास जा रहा है। पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर उसे रोक लिया।

रंगे हाथों पकड़ा गया आरोपी

गाड़ी की जांच करने पर पीछे की नंबर प्लेट गायब मिली। गाड़ी खोलकर देखने पर उसमें डीजल से भरे ड्रम रखे हुए थे। आरोपी को तुरंत पकड़कर थाना ले जाया गया। उसकी पहचान सुमित कुशवाहा पुत्र भूरी सिंह निवासी महरामपुरा, थाना फतेहाबाद के रूप में हुई। तलाशी लेने पर उसके पास से 75,000 रुपये नकद, एक मोबाइल और 45 लीटर डीजल बरामद हुआ।

बी–फार्मा करने के बाद पकड़ी अपराध की राह

आरोपी सुमित कुशवाहा ने पुलिस को बताया कि उसने बी–फार्मा की पढ़ाई की है। पढ़ाई पूरी करने के बाद उसे कहीं नौकरी नहीं मिली। पैसे कमाने और अपनी गर्लफ्रेंड के शौक पूरे करने के लिए उसने अपराध का रास्ता चुना। वह पेट्रोल पंपों से बड़े पैमाने पर डीजल–पेट्रोल ठगकर ट्रक चालकों को बेच देता था।पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी अपनी प्रेमिका पर खर्च करने के लिए ज्यादा पैसे चाहता था। महंगे शौक, घूमने–फिरने और तोहफे देने के लिए वह अपराध करने लगा। पढ़ाई करने के बावजूद नौकरी न मिलने और जल्दी अमीर बनने की चाह ने उसे अपराध की राह पर डाल दिया।

ये सामान किया पुलिस ने बरामद

पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो उसने माना कि उसके पास मिले 75,000 रुपये में से 31,000 रुपये सूर्यप्रकाश फिलिंग स्टेशन, 17,000 रुपये गंगा पेट्रोल पंप नयापुरा और बाकी 50,000 रुपये बसई अरेला स्थित पेट्रोल पंप से लिए थे। सभी रकम ठगी की थी। बरामद डीजल और नकदी को जब्त कर लिया गया है।

खुलासा करने वाली पुलिस टीम में ये रहे शामिल

आरोपी को पकड़ने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार, उपनिरीक्षक योगेंद्र कुमार, सुमित कुमार, पवन, अखिलेश, धीरेन्द्र सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है।

------------------------------------------------------------------------------------------------------------

ये खबर भी पढ़िए


रेलवे ट्रैक के बगल में मिला युवक का शव, हत्या का आरोप


फतेहाबाद: थाना फतेहाबाद क्षेत्र के जयसिंगाबाई के पास शुक्रवार सुबह छह बजे रेलवे ट्रैक के बगल में मिला युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। परिजन ने लगाया हत्या का आरोप पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।


प्रमोद कुमार पुत्र रामदुलारे निवासी हरीसिंह की ठार पिनाहट ने बताया कि 17 तारीख को घर से तीन परिचित लोग मेरे भाई लवकुश उम्र 19 वर्ष को बाइक पर बिठाकर ले गए। जिनसे जमीन को लेकर पुरानी रंजिश चली आ रही है। तभी मेरे द्वारा कई बार भाई के फोन पर संपर्क किया। लेकिन बात नहीं हुई तभी शुक्रवार सुबह फोन पर एक वीडियो आया जिसमें मेरा भाई मृत पड़ा हुआ था। मेरे भाई की हत्या कर शव को फेंका गया है। वहीं जानकारी पर पहुंची फतेहाबाद पुलिस के द्वारा जयसिंगाबाई, शालूबाई थाना फतेहाबाद क्षेत्र से लवकुश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।


प्रभारी निरीक्षक फतेहाबाद धर्मेंद्र कुमार लांबा से बात करने पर बताया कि स्टेशन मास्टर फतेहाबाद के द्वारा सूचना दी गई थी कि पटरी के किनारे शव पड़ा हुआ है। जो प्रथम दृष्टया मामला रेल से गिरने के कारण मौत का लग रहा है। परिजनों के द्वारा आरोप लगाए जा रहे हैं, जिसकी जांच की जा रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति साफ होगी।

#AgraCrime | #PetrolPumpFraud | #PhonePeScam | #DigitalFraud | #FuelTheft | #AgraNews | #CrimeReport | #LoveAffairCrime | #TodayNewsTrack



TODAY NewsTrack

Avdhesh Bhardwaj, Senior Journalist with 22+ years of experience, has worked with Dainik Jagran, iNext, The Sea Express and other reputed media houses. He has reported on politics, administration, crime , defense, civic issues, and development projects. Known for his investigative journalism and sting operations, he is now contributing to Today NewsTrack as a leading voice in digital media.”

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form