फतेहाबाद। तहसील फतेहाबाद क्षेत्र में बाढ़ की भयंकर तबाही में बर्बाद हुई किसानों की फसल के मुआवजे को लेकर भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने जिलाधिकारी आगरा के नाम उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन।
एसडीएम को श्रापन सौंपते किसान यूनियन के पदाधिकारी
शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के तहसील अध्यक्ष अवधेश ठाकुर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने फतेहाबाद क्षेत्र में बाढ़ से बर्बाद हुई फसलों का सर्वे कराकर मुआवजा दिलाए जाने को लेकर जिलाधिकारी आगरा के नाम एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी फतेहाबाद स्वाति शर्मा को देते हुए मांग की गई क्षेत्र में यमुना नदी में आई बाढ़ से जलस्तर बढ़ने से यमुना नदी के किनारे के सभी गांवों में जलभराव होने के कारण किसानों की फसल बर्बाद हो चुकी है। जिससे किसानों को खाने और पशुओं के चारों के लिए भयंकर संकट खड़ा हो गया है किसानों की आजीविका का साधन खेती किसानी ही थी वह भी बढ़ के कारण बर्बाद हो चुकी है। परिवार के सामने जीवन यापन का संकट खड़ा हो गया है क्षेत्र में नुकसान की भरपाई के लिए सर्वे कराकर उचित मुआवजा दिलाया जाए।
ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से तहसील अध्यक्ष अवधेश ठाकुर, ब्लॉक अध्यक्ष शमशाबाद गोविंद सैंथिया ,वासुदेव, रामलाल वर्मा, श्रीनिवास,अतर सिंह,छोटेलाल,भारत वर्मा, देशराज, ब्रह्मचारी,रुमाल सिंह, चौब सिंह आदि रहे।
--------------------------------------------------------------------------
ये खबर भी पढ़िए
फतेहाबाद में किसानों का हुआ सम्मान, सीआरआई पंप्स ने बढ़ाया हौसला
फतेहाबाद:कस्बा फतेहाबाद स्थित महेश चंद्र मेरोठिया डीलर्स के यहां पर सीआरआई पंप द्वारा किसान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह का शुभारंभ कंपनी के जनरल मैनेजर व आयोजक महेशचंद मेरौठिया ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर क्षेत्र के किसानों को फूल मालाओं,अंग वस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया। वहीं सीआरआई के जनरल मैनेजर हरीश शर्मा ने कंपनी के विभिन्न उत्पादों और उनकी विशेषताओं के बारे में किसानों को जानकारी दी। वहीं फतेहाबाद क्षेत्र की विभिन्न गांवों से आए हुए किसानों के द्वारा कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया गया और कंपनी के उत्पादों के प्रति अपनी रुचि दिखाई और अपने सुझाव साझा किए गए।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जनरल मैनेजर हरीश शर्मा, अनिल चौहान अन्नू, मोहित चौहान, अंकुश अग्रवाल, जितेंद्र कुमार,राहुल वार्ष्णेय,गगन त्यागी, अनुज सैनी ,मोहम्मद मोतसिम , रूपेश मैरोठिया,शशांक मैरोठिया ने किसान सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन कराया गया।
#BKU #FarmersProtest #Fatehabad #YamunaFlood #CropDamage #FarmersCompensation #AgraNews #TodayNewsTrack #UttarPradesh
.jpeg)