आगरा। पर्यटन एवं संस्कृति विभाग और जनपद प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह ने ‘नेक्सट-जेन जीएसटी रिफॉर्म’ विषय पर प्रेस वार्ता की। उन्होंने बताया कि यह सुधार दीपावली से पहले आमजन के लिए मोदी सरकार का तोहफा है। इसका उद्देश्य घरों के खर्च को कम करना और रोजमर्रा की जरूरतों पर टैक्स का बोझ घटाना है।प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह के आगरा पहुंचने पर सर्किट हाउस में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया
जिला आगरा में सर्किट हाउस में विभिन्न क्षेत्रों से आए आमजन से मंत्री ने संवाद किया। उन्होंने फरियादियों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनी। त्वरित निस्तारण के लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।आमजन, व्यापारी और मध्यम वर्ग के हित में यह सुधार किया गया है। रोजमर्रा की घरेलू जरूरतों की चीजों की कीमत में कमी आएगी और घटी दरों का लाभ सीधे आम आदमी तक पहुंचेगा।
आगरा आगमन पर जयवीर सिंह का गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। जनप्रतिनिधियों, विधायकगण, भाजपा महानगर अध्यक्ष, भाजपा जिलाध्यक्ष और जिला पंचायत अध्यक्ष ने पुष्पगुच्छ देकर उनका भव्य स्वागत किया।जनपद प्रभारी मंत्री ने संवाद के दौरान कहा कि “जनता सेवा ही परम धर्म है” और सरकार जनहित के कार्यों के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से आर्थिक सुधारों की दिशा में कदम उठाए।प्रेसवार्ता में जानकारी देते आगरा के प्रभारी मंत्री
उन्होंने कहा कि ‘वन कंट्री वन टैक्स, वन मार्केट’ के अंतर्गत नेक्स्ट जेन जीएसटी सुधारों के लिए 3 सितंबर को 56वीं जीएसटी काउंसिल की बैठक में ऐतिहासिक निर्णय लिया गया। यह 2017 में जीएसटी लागू होने के बाद का सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण बदलाव है।चार स्तरीय व्यवस्था में संशोधन कर सिर्फ 5 प्रतिशत से 18 प्रतिशत की दरें रखी गई हैं। इससे आमजन, व्यापारी और मध्यम वर्ग को भ्रम, कानूनी झंझट और टैक्स भरने की मुश्किलों से मुक्ति मिलेगी।
मंत्री ने विस्तार से बताया कि दूध, पनीर, शैंपू, टूथपेस्ट, साबुन, जूते, साइकिल, बच्चों के सामान, ट्रैक्टर, टायर, सिंचाई उपकरण, कीटनाशक और फर्टिलाइजर पर घटाई गई दरों का सीधा लाभ मिलेगा।इसके अलावा वाहनों पर 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत की दर कर दी गई है। शिक्षा के लिए कॉपी और पेंसिल भी अब सस्ती दरों पर उपलब्ध होंगे।
उन्होंने कहा कि इससे भारत की जीडीपी में 2 से 3 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी होने की संभावना है। घरेलू बाजार में खपत बढ़ेगी और अनुमान है कि इन सुधारों से 48,000 करोड़ रुपये की संभावित बचत होगी।जनपद प्रभारी मंत्री ने बताया कि मोदी सरकार ने आमजन, व्यापारी और मध्यम वर्ग को दीपावली से पहले ही तोहफा दिया है। ये नई दरें नवरात्रि के पहले दिन से लागू होंगी।
उन्होंने कहा कि यह केवल आर्थिक कदम नहीं है। इससे करोड़ों परिवारों की बचत सीधे उनके हाथों में जाएगी। जैसे दीपावली पर दीपक घरों को रौशन करते हैं, वैसे ही ये जीएसटी सुधार घरों के खर्च को कम करेंगे।मंत्री ने कहा कि इस कदम से किसानों को सशक्त बनाया जाएगा और कारोबार को गति मिलेगी। इसके परिणामस्वरूप पूरे भारत में समृद्धि आएगी।उन्होंने कहा कि मोदी है तो मुमकिन है और अब इन घटी दरों का लाभ आम आदमी तक पहुंचेगा। योगी सरकार इसे सुनिश्चित करेगी।जनपद प्रभारी मंत्री ने आमजन से संवाद जारी रखते हुए फरियादियों की समस्याओं को नोट किया और अधिकारियों को उनका समाधान करने के लिए निर्देश दिए।इस अवसर पर व्यापारियों, मध्यम वर्ग के नागरिकों और आमजन ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और उनके सुझावों को भी साझा किया।
#NextGenGST #AgraNews #GSTReforms #JaiveerSingh #ModiGovernment #DiwaliGift #ReducedGST #EconomicReforms #TodayNewsTrack #IndiaNews