आगरा। विगत दिनों थाना शाहगंज क्षेत्र में धर्मांतरण के गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश किया था। करीब 80 परिवारों को धर्मांतरण कराने के मुख्य आरोपी राजकुमार लालवानी समेत आठ लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेजा था। पुलिस आयुक्त के निर्देश पर एसीपी मयंक तिवारी ने सख्त कार्यवाही से आगरा में धर्मांतरण के बड़े मामले का खुलासा किया था। सिंधी समाज के प्रतिनिधि मंडल ने एसीपी का किया स्वागत
इसी क्रम में आगरा सिंधी समाज के प्रतिनिधि मंडल ने एडिशनल पुलिस कमिश्नर मयंक तिवारी से लोहा मंडी स्थित एसीपी कार्यालय में मुलाकात की। भाजपा नेता सुनील करमचंदानी, धर्मांतरण मामले के वादी घनश्याम हेमलानी सहित समाज के प्रतिनिधि मंडल ने एसीपी मयंक तिवारी का फूल माला व अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर धर्मांतरण मामले के वादी घनश्याम हेमलानी ने एसीपी से धर्मांतरण के मुख्य आरोपी पर गैंगस्टर और उनकी संपत्ति पर बुलडोजर चलाने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने कहा इस तरह के लोग समाज के लिए बेहद घातक है जो समाज में रहकर समाज को विकृत मानसिकता से दूषित करने का काम करते हैं। प्रतिनिधि मंडल की मांग पर मयंक तिवारी ने आश्वासन देते हुए कहा समाज में शांति और कानून व्यवस्था से किसी को खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा। इस तरह के मामले में पुलिस पूरी सक्रियता से सहयोग करेगी।
ये रहे मौजूद
धर्मांतरण के मामले को लेकर खुलासा करने वाले एसीपी से मुलाकात कर स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से भाजपा नेता सुनील करमचंदानी, घनश्याम हेमलानी, समाजसेवी हेमंत शोभनानी, मोटू भाई, जय रजवानी, बल्लू भाई , अनूप भोजवानी, रोबिन सिंह तोमर सहित आगरा सिंधी समाज के प्रबुद्ध जन मौजूद रहे।
#Agra #SindhiCommunity #ACPMayankTiwari #ReligiousConversion #AgraPolice #UPNews