Agra news: विकसित भारत अभियान में बच्चों ने दिखाई देश के भविष्य की तस्वीर, उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने किया सम्मानित

आगरा। दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के भाजपा शिवाजी मंडल में विकसित भारत अभियान के अंतर्गत एसएस पब्लिक स्कूल, इंदिरा कॉलोनी शाहगंज में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने विकसित भारत विषय पर रंगों के माध्यम से अपनी कल्पना और देश के भविष्य का चित्रण किया।

“Cabinet Minister Yogendra Upadhyay honoring winners of Developed India art competition in Agra”
चित्रकला प्रतियोगिता में विजेता छात्रा को पुरस्कृत करते उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय

प्रतियोगिता के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने अपनी रचनात्मक प्रतिभा और कला कौशल का बेहतरीन प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया।

“Students participating in Developed India art competition at SS Public School Agra”
चित्रकला प्रतियोगिता में मौजूद छात्र-छात्राएं

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि बच्चों ने रंगों के माध्यम से भारत के प्रगतिशील स्वरूप, तकनीकी विकास, महिला सशक्तिकरण, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और आत्मनिर्भर भारत की कल्पना का संदेश दिया। यही बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक विकसित राष्ट्र के साकार होने का सपना देखा है, और इसे पूरा करने के लिए समाज के प्रत्येक वर्ग की सहभागिता जरूरी है।

“Students display their Developed India artworks at SS Public School Agra”
विजेता प्रतिभागी व स्कूल स्टाफ के साथ उच्च शिक्षा मंत्री

कार्यक्रम में शिवाजी मंडल अध्यक्ष देवेश पचौरी ने सभी अतिथियों और आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान विकास भारद्वाज, शेखर कुमार जैन, मोहित पांडे, अविनाश भट्ट, पार्षद राधा मानवानी, पार्षद रवि दिवाकर, पार्षद मीनाक्षी वर्मा, संतोषी लाल वर्मा, देवेंद्र चाहर, सनी ठाकुर, देवा शेखावत सहित पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता और विद्यालय के स्टाफ के साथ छात्राएं भी उपस्थित रहीं।

सुभाष मंडल में भी आयोजित हुई चित्रकला प्रतियोगिता

दक्षिण विधानसभा के सुभाष मंडल में मंडल अध्यक्ष राजू कुशवाहा के नेतृत्व में विकसित भारत अभियान के अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन सरस्वती विद्या मंदिर, सुभाष पार्क पर किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय के पुत्र भाजपा नेता डॉ. आलोकिक उपाध्याय और कार्यक्रम संयोजक देवेंद्र अग्रवाल उपस्थित रहे।

सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं ने चित्रकला के माध्यम से विकसित भारत की बदलती तस्वीर को भावनाओं में व्यक्त किया। इस अवसर पर भाजपा महानगर के अध्यक्ष मनोज राजोरा और बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता और विद्यालय के छात्राएं मौजूद रहीं।


प्रतियोगिताओं के दौरान दोनों मंडलों में बच्चों की रचनात्मक प्रतिभा और उनकी कला कौशल को देखकर उपस्थित सभी अतिथियों ने उत्साह व्यक्त किया। विकसित भारत अभियान के माध्यम से बच्चों में देश और समाज के प्रति जागरूकता बढ़ाने का यह एक सफल प्रयास रहा। 

#Agra #DevelopedIndia #ArtCompetition #SSPublicSchool #YogendraUpadhyay #StudentsArt #India2047 #EducationNews

TODAY NewsTrack

Avdhesh Bhardwaj, Senior Journalist with 22+ years of experience, has worked with Dainik Jagran, iNext, The Sea Express and other reputed media houses. He has reported on politics, administration, crime , defense, civic issues, and development projects. Known for his investigative journalism and sting operations, he is now contributing to Today NewsTrack as a leading voice in digital media.”

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form