आगरा। एसएन मेडिकल कॉलेज, आगरा में 'स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार' अभियान के तहत फ्री हेल्थ कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह कैंप 17 सितंबर से शुरू हुआ है और 2 अक्टूबर तक चलेगा। मंगलवार को हेल्थ कैंप में 187 महिलाओं की विभिन्न प्रकार की जांचें हुईं।एसएन में आयोजित फ्री हेल्थ कैंप में मौजूद डॉक्टर्स महिलाओं को परामर्श देते हुए
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार के संयुक्त प्रयास से चल रहे इस अभियान की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर हुई थी और इसका समापन गांधी जयंती पर होगा।हेल्थ कैंप का उद्देश्य महिलाओं के स्वास्थ्य को बेहतर बनाना और उनमें स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। यह कार्यक्रम महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा मनाए जा रहे पोषण माह से भी जुड़ा हुआ है।
एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि इस कैंप में महिलाओं के लिए परामर्श, जांचें और दवाएं निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही हैं। इसमें खून की जांच, ब्लड शुगर, अल्ट्रासाउंड और कैंसर स्क्रीनिंग जैसी जांचें शामिल हैं।इसके अलावा मेडिसिन, चर्म रोग, बाल रोग, दंत रोग, मनोरोग, नाक-कान-गला और रेस्पिरेट्री मेडिसिन विभाग के विशेषज्ञ डॉक्टर भी एक ही स्थान पर परामर्श दे रहे हैं।स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. शिखा सिंह ने बताया कि फ्री हेल्थ कैंप में 187 महिलाओं ने लाभ उठाया है।
#Agra #SNMedicalCollege #SwasthNariSashaktParivar #FreeHealthCamp #WomenHealth #CancerScreening #HealthAwareness