Agra News:नवचयनित कर्मचारियों को सौंपी गई जिम्मेदारी , विकास भवन में स्वास्थ्य विभाग का भव्य नियुक्ति समारोह

आगरा में नवचयनित कनिष्ठ सहायकों को नियुक्ति पत्र वितरण

आगरा। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (UPSSSC) से चयनित कनिष्ठ सहायकों के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन आगरा में विकास भवन में किया गया। इस अवसर पर बाल विकास एवं पुष्टाहार मंत्री वैबी रानी मौर्य, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल और एमएलसी विजय शिवहरे उपस्थित रहे।कार्यक्रम में 18 नवचयनित कनिष्ठ सहायकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। सीएमओ आगरा डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने सभी चयनित कर्मचारियों को बधाई दी और पूर्ण मनोयोग से कार्य करने का संदेश दिया।


नवनियुक्ति कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र सौंपतीं कैबिनेट मंत्री बेबीरानी मौर्य, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, एमएलसी विजय शिवहरे

इनकी रही मौजूदगी

UPSSSC द्वारा निष्पक्ष और पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत चयनित कुल 1,112 कनिष्ठ सहायक और 22 एक्स-रे टेक्नीशियन को लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम और संबंधित जिला मुख्यालयों पर नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।इस अवसर पर सीएमओ आगरा डॉ. अरुण श्रीवास्तव के अलावा अपर निदेशक चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण आगरा मंडल डॉ. ज्योत्सना भाटिया, प्रमुख अधीक्षक जिला अस्पताल आगरा डॉ. राजेन्द्र अरोड़ा, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. उपेन्द्र कुमार, जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ. जितेन्द्र लवानिया, जिला कार्यक्रम प्रबंधक NHM कुलदीप भारद्वाज, पंकज जायसवाल और अजीत सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।


कर्तव्यों के प्रति रहें गंभीर

कार्यक्रम में चयनित कर्मचारियों को उनके कर्तव्यों के प्रति गंभीर और जिम्मेदार होने की हिदायत दी गई। सभी को विभागीय नियमों और मानकों का पालन करते हुए सेवा में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए प्रेरित किया गया।UPSSSC ने भर्ती प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से संचालित किया। उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया गया और सभी को योग्यतानुसार नियुक्ति प्रदान की गई।

जिला प्रशासन का संदेश

बाल विकास एवं पुष्टाहार मंत्री वैबी रानी मौर्य और विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने कहा कि नवचयनित कर्मचारियों से अपेक्षा है कि वे बच्चों और माताओं की सेहत एवं पोषण के क्षेत्र में ईमानदारी और समर्पण से कार्य करेंगे।सीएमओ आगरा डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने कहा कि स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग के सभी कर्मचारी अपने कार्यक्षेत्र में पूरी निष्ठा और तत्परता से सेवा दें। उन्होंने सभी को नियमित प्रशिक्षण और स्वास्थ्य कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी की सलाह दी।

दी जाएगी ट्रेनिंग

अपर निदेशक डॉ. ज्योत्सना भाटिया और जिला अस्पताल के अधिकारी डॉ. राजेन्द्र अरोड़ा ने कहा कि नियुक्त कर्मचारियों को आवश्यक मार्गदर्शन और प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे वे अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह कुशलता से कर सकें।कार्यक्रम का समापन सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के समूह फोटो और बधाई सत्र के साथ हुआ। उपस्थित अधिकारियों ने नवचयनित कर्मचारियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

#AgraNews #UPNews #IndiaNews #AgraUpdates #BreakingNews #UPSSSCRecruitment #UPGovernmentJobs #JuniorAssistant #GovernmentJobs #AppointmentLetters #DistributionCeremony #AppointmentLetter #OfficialEvent #RecruitmentDrive #PublicService #HealthDepartment #CMOAgra #UPGovernment #UPHealthDepartment

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form