Fatehabad News : आवारा गोवंश को बचाते समय कार अनियंत्रित होकर खाई में पेड़ से टकराई, महिलाओं समेत 8 घायल

फतेहाबाद। फतेहाबाद-फिरोजाबाद मार्ग पर लोहिया कोल्ड स्टोरेज के पास शुक्रवार शाम एक गंभीर सड़क हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार, आवारा गोवंश को बचाने के प्रयास में कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में खड़े पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार में सवार 8 लोग घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

Car crashes into a tree while avoiding stray cattle on Fatehabad–Firozabad road, leaving eight people injured

जानकारी के मुताबिक, जिला फिरोजाबाद थाना मटसेना क्षेत्र गांव फुलाईची निवासी कार चालक गंभीर सिंह अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ मुरैना जा रहे थे। जैसे ही शाम करीब 4:30 बजे फतेहाबाद-फिरोजाबाद मार्ग पर लोहिया कोल्ड स्टोरेज के पास पहुंचे, अचानक सड़क पर आवारा गोवंश आ गया। इसे बचाने की कोशिश में गंभीर सिंह का वाहन अनियंत्रित हो गया और कार सड़क किनारे खाई में खड़े पेड़ से टकरा गई।
Eight people, including women, injured in Fatehabad road accident are shifted to hospital for treatment

हादसे में कार चालक गंभीर सिंह, उनकी पत्नी सीता, रिश्तेदार महेंद्र सिंह पुत्र सुल्तान सिंह, उनकी मां मटरोदेवी, पुत्री अन्नू, शिवानी पुत्री जय पाल, भूरी देवी पत्नी पिंटू और मनोरमा देवी पत्नी हरिओम सहित आठ लोग घायल हो गए। हादसे के दौरान कार में सवार सभी लोग चीख-पुकार करने लगे, जिससे आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े।

Front portion of the car badly damaged after crashing into a tree while avoiding stray cattle in Fatehabad

घटना की सूचना मिलते ही फतेहाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को कार से बाहर निकालकर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। 

अस्पताल पहुंचते ही सभी घायलों का मेडिकल परीक्षण किया गया और प्राथमिक उपचार शुरू किया गया। चिकित्सकों के अनुसार सभी की हालत फिलहाल स्थिर है।

हादसे के बाद कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे का स्थान फतेहाबाद-फिरोजाबाद मार्ग पर लोहिया कोल्ड स्टोरेज के पास है, जो अक्सर आवारा पशुओं के कारण जोखिम भरा माना जाता है। स्थानीय लोग और राहगीरों ने बताया कि इस मार्ग पर आवारा गोवंश की समस्या लगातार बनी रहती है और इससे कई बार सड़क हादसे भी हो चुके हैं।

फतेहाबाद पुलिस ने कहा कि मामले की जांच जारी है और भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए विशेष सतर्कता बरती जाएगी। उन्होंने स्थानीय प्रशासन से आग्रह किया है कि सड़क किनारे आवारा पशुओं के लिए प्रभावी उपाय किए जाएं ताकि ऐसे हादसे दोबारा न हों। वहीं, हादसे के दौरान घायल लोगों की मदद करने वाले स्थानीय लोग भी तारीफ के पात्र रहे।

हादसे ने आसपास के इलाकों में एक बार फिर सड़क सुरक्षा और आवारा पशुओं के खतरे पर सवाल खड़ा कर दिया है। पुलिस प्रशासन और स्थानीय नागरिकों को मिलकर ऐसे हादसों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है।

#FatehabadAccident #RoadAccident #StrayCattle #CarCrash #AgraNews #UttarPradeshNews #WomenInjured

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form