Fatehabad News : हाईकोर्ट प्रशासनिक जज जेजे मुनीर से अधिवक्ताओं की बैठक, नए कोर्टों के निर्माण पर लिया फैसला

फतेहाबाद। हाईकोर्ट के प्रशासनिक जज जेजे मुनीर ने शुक्रवार को बादशाही बाग स्थित मुंशिफ कोर्ट फतेहाबाद का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने न्यायालयों की कार्यप्रणाली, भवन एवं अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली। निरीक्षण के उपरांत उन्होंने तहसील फतेहाबाद के अधिवक्ताओं से मुलाकात कर उनकी समस्याएं और सुझाव सुने।

Administrative Judge JJ Munir inspecting Fatehabad Munsif Court, meeting lawyers and reviewing court infrastructure

शाम करीब तीन बजे मुंशिफ कोर्ट पहुंचे प्रशासनिक जज जेजे मुनीर का अधिवक्ताओं द्वारा स्वागत किया गया। इसके बाद अधिवक्ताओं के साथ बैठक आयोजित की गई, जिसमें फतेहाबाद में प्रस्तावित चार नए न्यायालयों के निर्माण को लेकर चर्चा हुई। बैठक में जनपद न्यायाधीश संजय कुमार मलिक ने अधिवक्ताओं को आश्वस्त किया कि प्रस्तावित न्यायालयों के निर्माण की प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके लिए कुछ आवश्यक औपचारिकताएं और दस्तावेजों की प्रक्रिया शेष है, जो पूर्ण होते ही निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।
Lawyers of Fatehabad meeting High Court Administrative Judge JJ Munir to discuss proposed courts and judicial facilities

इस अवसर पर अपर सिविल जज कृष्ण मोहन पाण्डेय, पूर्व दीवानी बार एसोसिएशन अध्यक्ष हरि सिंह अनोटिया, बार एसोसिएशन फतेहाबाद अध्यक्ष देवेंद्र कुमार गुर्जर, बार एसोसिएशन फतेहाबाद अध्यक्ष धर्मसिंह सहित उमाशंकर शर्मा, जयपाल सिंह, वीरेंद्र कुमार, नागेंद्र कुमार, सुरेंद्र पैगोरिया, देवेश कुमार, दयाशंकर सिंह, अशोक कुमार, वेदन श्रीवास्तव, रामबाबू वर्मा, दिनेश गुप्ता, महेश पाठक, विजयपाल यादव, दिनेश शर्मा, शैलेंद्र वशिष्ठ, दिनेश पाठक, अमरदीप कंसाना, विष्णु वर्मा सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।

Fatehabad officials and advocates welcome High Court Administrative Judge JJ Munir with bouquets and garlands

कार्यक्रम के दौरान अधिवक्ताओं द्वारा प्रशासनिक जज जेजे मुनीर का गुलदस्ता, स्मृति चिन्ह और माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर उपजिलाधिकारी फतेहाबाद स्वाति शर्मा, तहसीलदार फतेहाबाद बबलेश कुमार, एसीपी शमशाबाद अमीषा और एसीपी फतेहाबाद अनिल कुमार सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

#AllahabadHighCourt #JJMunir #FatehabadCourt #JudicialInspection #AgraNews #UPJudiciary #LawyersMeeting

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form