Fatehabad News : सबमर्सिबल चलाने को लेकर सगे भाइयों में संघर्ष, महिलाओं समेत चार घायल

फतेहाबाद। थाना फतेहाबाद क्षेत्र के गांव छतरियापुरा में शुक्रवार सुबह सबमर्सिबल पंप चलाने को लेकर सगे भाइयों के बीच विवाद हो गया। मामूली कहासुनी से शुरू हुआ विवाद कुछ ही देर में हिंसक झड़प में बदल गया, जिसमें दोनों पक्षों से महिलाओं समेत चार लोग घायल हो गए।

 घटना के बाद गांव में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कराया और घायलों को उपचार के लिए मेडिकल भेजा।

Fatehabad police investigating family dispute after submersible pump clash in Agra village

गांव छतरियापुरा निवासी ओमप्रकाश ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार सुबह करीब नौ बजे उसकी पत्नी मीना देवी खेत पर लगे सबमर्सिबल को चालू करने गई थी। इसी दौरान उसके पिता ने बिजली का तार रखने से मना कर दिया। आरोप है कि इसी बात को लेकर परिवार में कहासुनी शुरू हो गई। ओमप्रकाश का कहना है कि छोटे भाई जोगेंद्र और उसकी पत्नी हीरा देवी ने गाली-गलौज शुरू कर दी। जब इसका विरोध किया गया तो विवाद और बढ़ गया।

Women injured during family clash over submersible pump in Fatehabad Agra village

देखते ही देखते दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और लाठी-डंडों से मारपीट शुरू हो गई। मारपीट के दौरान एक पक्ष से मीना देवी, ओमप्रकाश और उनकी बेटी अंजली घायल हो गईं, जबकि दूसरे पक्ष से हीरा देवी को चोटें आई हैं। शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव करने का प्रयास किया।

घटना की सूचना मिलते ही थाना फतेहाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल भिजवाया, जहां चिकित्सकों द्वारा उनका मेडिकल परीक्षण किया गया। सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामला पारिवारिक विवाद का है, जो सबमर्सिबल पंप के संचालन को लेकर हुआ। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। दोनों पक्षों से तहरीर मिलने के बाद संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

#FatehabadAgra #AgraCrimeNews #SubmersiblePump #VillageClash
#FamilyDispute #UttarPradeshNews #RuralViolence #WomenInjured

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form