Agra News: डीडी भारती पर दिखेगा रेनू ‘अंशुल’ का साहित्यिक सफर और ‘गाथा पंचकन्या’ की गूंज

आगरा। ताजनगरी में जन्मीं, पलीं बढ़ीं व शिक्षित तथा दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड आगरा से सेवानिवृत्त उच्च अधिकारी अंशुल अग्रवाल की धर्मपत्नी श्रीमती रेनू 'अंशुल' साहित्य क्षेत्र में नए-नए कीर्तिमान स्थापित करते हुए आगरा का नाम साहित्य जगत में रोशन कर रही हैं।

Agra writer Renu Anshul during her DD Bharti interview for Sahitya Samvad program.
दूरदर्शन भारती पर साहित्य संवाद कार्यक्रम के दौरान दूरदर्शन की एंकर के सवालों का जवाब देतीं रेनू अंशुल

गाथा पंचकन्या पर हुई चर्चा

इस क्रम में उनकी उपलब्धियों और उनके योगदान को ध्यान में रखते हुए विगत 27 अगस्त को दिल्ली के मंडी हाउस स्थित दूरदर्शन भारती के स्टूडियो में साहित्य संवाद कार्यक्रम के तहत डीडी भारती की एंकर द्वारा उनका एक विस्तृत साक्षात्कार रिकॉर्ड किया गया, जिसका प्रसारण 7 सितंबर, रविवार को सुबह 10 बजे, शाम 4 बजे और रात 9 बजे किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि इस साक्षात्कार में रेनू जी के साहित्यिक सफर के साथ-साथ उनके चर्चित उपन्यास 'गाथा पंचकन्या' पर विशेष चर्चा की गई है। इस दौरान उनके चुनिंदा काव्यांश भी साहित्य रसिकों को सुनने को मिलेंगे। बीते दिनों दूरदर्शन भारती द्वारा इस साक्षात्कार का टीजर भी जारी किया गया, जिसे देश भर के दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया।

Cover of Renu Anshul’s novel Gatha Panchkanya discussed in DD Bharti Sahitya Samvad interview.
गाथा पंचकन्या पुस्तक के साथ रेनू अंशुल

अब तक साथ पुस्तकें हो चुकीं प्रकाशित

गाथा पंचकन्या, बटरफ्लाइज और पॉकेट में इश्क सहित श्रीमती रेनू 'अंशुल' की अब तक साथ पुस्तकों का प्रकाशन हो चुका है जिन्हें देश भर के पाठकों की खासी सराहना मिली है। आपकी कहानियों, कविताओं, उपन्यास और नाटक सहित विभिन्न रचनाओं में स्त्री अनुभव, सामाजिक अंतर्दृष्टि और भाषिक सौंदर्य का अद्वितीय समन्वय देखने को मिलता है।

#RenuAnshul #AgraAuthor #DDSahityaSamvad #DDbharti #IndianLiterature #WomenWriters #GathaPanchkanya #HindiLiterature #LiteraryJourney #AuthorInterview #AgraNews #TodayNewsTrack

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form