Agra News:बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री आगरा पहुंचे, लेकिन मंच पर नहीं, वजह जानकर चौंक जाएंगे

आगरा में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का कार्यक्रम अचानक रद्द

आगरा। शनिवार को बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का आगरा में होने वाला कार्यक्रम अचानक रद्द कर दिया गया। प्रशासन ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर केवल 5 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था थी, लेकिन करीब 20 हजार भक्त वहां पहुँच गए। भीड़ के इस अचानक बढ़ने के कारण प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्था की दृष्टि से परमिशन रद्द कर दी।आगरा -पुलिस प्रशासन ने इस कार्यक्रम को रद्द करने का कारण भीड़ को बताया। कार्यक्रम स्थल पर लगभग चार गुना अधिक लोग पहुंचे थे। सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण के लिहाज से प्रशासन ने यह कदम उठाया।

Pandit Dhirendra Krishna Shastri greeting devotees at Pushkal Gupta’s residence in Agra
बाबा बागेश्वर धाम धीरेन्द्र शास्त्री का कार्यक्रम की सूचना मौके पर जुटी भीड़।

धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि किसी भी प्रकार की घटना न हो, किसी को चोट न लगे और आयोजन में किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इसके लिए यह निर्णय लिया गया।

बागेश्वर बाबा पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का यह कार्यक्रम राज देवम गार्डन में आयोजित होना था। शास्त्री सुबह 11.30 बजे आगरा पहुंचे और वे खंदारी स्थित पदम प्राइड अपार्टमेंट में यजमान के घर रुके। कार्यक्रम के अनुसार उन्हें दोपहर 1 बजे मंच पर पहुँचाना था, और वहां भक्तों को लगभग दो घंटे तक आशीर्वाद देना था।लेकिन, दोपहर 12 बजे ही प्रशासन ने कार्यक्रम स्थगित करने का लेटर जारी कर दिया। इस कारण कार्यक्रम का प्रारंभ नहीं हो सका।


बाबा बागेश्वर ने वीडियो जारी कर दी जानकारी

धीरेंद्र शास्त्री ने वीडियो जारी कर कहा कि सूचना मिली कि बहुत भीड़ पहुंच गई, इसलिए प्रशासन ने अनुमति कैंसिल कर दी। ऐसे में कानून को हाथ में नहीं ले सकते। आपको भी चोट न लगे, आपको कोई परेशानी न हो और धाम पर भी कोई प्रश्नचिह्न न खड़ा हो, इसलिए हम यही प्रार्थना करेंगे कि आप लोग अब परेशान न हों। हम जल्द ही आगरा में दरबार लगाएंगे। वे कारोबारी पुष्कल गुप्ता के घर रुके थे। करीब चार घंटे बाद यानी साढ़े 3 बजे अपार्टमेंट से बाहर निकले। इस दौरान उनके घर के बाहर भक्तों की भीड़ रही। सभी भक्तों का अभिवादन स्वीकार कर बागेश्वर बाबा कार से दिल्ली के लिए रवाना हुए।

Crowd of devotees at Raj Devam Garden, Agra during Dhirendra Shastri’s scheduled event
कार्यक्रम स्थल पर भीडं को कंट्रोल करती पुलिस।

पहले तारघर में होना था कार्यक्रम

इस कार्यक्रम का प्रारंभिक स्थल तारघर मैदान था, लेकिन बारिश के कारण इसे बदलकर राज देवम गार्डन में किया गया। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि आज का उत्सव श्री हनुमान जी के चरित्र का सामूहिक अर्जी था। लेकिन हमें अभी-अभी सूचना मिली कि बहुत भीड़ पहुंच गई है। इसलिए पुलिस प्रशासन ने किसी भी प्रकार की घटना न हो, इस स्थिति को देखते हुए अनुमति निरस्त कर दी। हमसे कहा कि आप वहां जाएंगे तो कोई दिक्कत न हो जाए। इसलिए हम यजमान पुष्कलजी के घर पर हैं।उन्होंने पुष्कल गुप्ता की मेहनत की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि रातों ही रात पुष्कलजी ने बहुत मेहनत करके व्यवस्था की। लेकिन देव योग के कारण शायद अब यह भी नहीं बन पा रहा। हम इस वीडियो के माध्यम से कहना चाह रहे हैं कि आज का जो उत्सव था, वो स्थगित हो गया। हम जल्द ही आगरा आएंगे। कथा सुनाने के लिए दिव्य दरबार भी लगाएंगे। हनुमान जी का चरित्र भी गाएंगे और आप सबसे मिलेंगे।


पदयात्रा की घोषणा

धीरेंद्र शास्त्री ने अपनी आगामी ‘सनातन हिंदू एकता’ पदयात्रा की जानकारी भी दी। यह पदयात्रा 7 नवंबर को दिल्ली से शुरू होकर 16 नवंबर को वृंदावन पहुंचेगी। कुल दूरी लगभग 170 किलोमीटर होगी और इसे 10 दिन में पूरा किया जाएगा। पदयात्रा का नाम रखा गया है “बागेश्वर-बांके बिहारी उन्होंने कहा कि इस पदयात्रा का उद्देश्य हिंदुओं को एक करना है।भारत को पुनः खंड-खंड करने की तैयारी है। भारत में विदेशी ताकतें सक्रिय हैं। सनातन पर लगातार उंगली उठा रहे हैं। यमुना, गाय और बृज की स्थिति खराब है। विदेशी ताकतें लव जिहाद, लैंड जिहाद, मूत्र जिहाद, थूक जिहाद के द्वारा लगातार हिंदुओं पर कुठाराघात कर रहे हैं। इसे हटाने के लिए हम यह यात्रा निकाल रहे हैं।शास्त्री ने स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य हिंसा नहीं बल्कि विचारों का युद्ध है।हिंदुओं में भाषावाद, क्षेत्रवाद और जातिवाद को खत्म करने का हमने प्रण लिया है। हिंदुओं को एक करने के लिए ही हम यह यात्रा निकाल रहे हैं। बच्चे दो नहीं चार होने चाहिए। एक संघ के लिए, एक हिंदू राष्ट्र के लिए और दो घर के लिए। हमें हिंदू राष्ट्र कागजों में नहीं, लोगों के दिलों में चाहिए। हम तलवारों से युद्ध नहीं करना चाहते। हम विचारों का युद्ध करना चाहते हैं। कट्टर हिंदुत्व का मतलब किसी को मारना नहीं है, बल्कि गले लगाना है। अपनी संस्कृति को बचाना है।


पहली पदयात्रा की सफलता

धीरेंद्र शास्त्री ने पहली सनातन हिंदू एकता पदयात्रा 21 नवंबर को बागेश्वर धाम से शुरू की थी।इस पदयात्रा का समापन 29 नवंबर को मध्यप्रदेश के ओरछा धाम में हुआ। इसकी कुल दूरी लगभग 160 किलोमीटर थी। इस दौरान लाखों समर्थक शास्त्री के साथ पैदल चले। विभिन्न जगहों पर मंच से हिंदू एकता का आह्वान किया गया और हिंदू राष्ट्र बनाने की आवाज उठाई गई।

Sanatan Hindu Unity Yatra poster announcing the upcoming pilgrimage from Delhi to Vrindavan
बाबा बागेश्वर धीरेन्द्र शास्त्री के आगमन का इंतजार करते लोग

जल्द आएंगे आगरा, लगाएंगे दिव्य दरबार

कार्यक्रम रद्द होने के बावजूद आगरा के भक्त भारी संख्या में कार्यक्रम स्थल और अपार्टमेंट के बाहर जमा रहे। शास्त्री ने सभी भक्तों का अभिवादन स्वीकार किया और उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द ही आगरा में दिव्य दरबार आयोजित करेंगे।


पदयात्रा का उद्देश्य और संदेश

धीरेंद्र शास्त्री ने पदयात्रा और कार्यक्रम का उद्देश्य स्पष्ट किया। उनका कहना है कि सनातन संस्कृति, हिंदू एकता और विचारों के माध्यम से समाज में जागरूकता फैलाना उनकी प्राथमिकता है।उन्होंने दोहराया कि कट्टरता का मतलब हिंसा नहीं बल्कि अपने संस्कृति और विचारों का संरक्षण है।

ये खबर भी पढ़िए

भक्तों से मिलकर गद्गद हुए बागेश्वर धाम सरकार, जल्द लौटने का दिया आश्वासन

शनिवार को राज देवम़ गार्डन में आयोजित होने वाला कार्यक्रम अचानक रदद कर दिया गया। आगरा में होने वाले बहुचर्चित धार्मिक कार्यक्रम को लेकर भक्तों में भारी उत्साह देखा गया। कार्यक्रम में कई आसपास के जिलों से श्रद्धालु आगरा पहुंच गए। लेकिन अत्याधिक भीड़ को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने कार्यक्रम की अनुमति को रदद कर दिया। इस दौरान हजारों श्रद्धालु मैदान तक पहुँच चुके थे, किंतु कार्यक्रम के कैंसिल होने की जानकारी मिलेने पर उनको भारी निराशा हुई।

बाबा बागेश्वर से आशीर्वाद लेते आयोजक पुष्कल गुप्ता

घर पर मिला बाबा बागेश्वर का आशीर्वाद

आयोजक परिवार ने पहले से ही बाबा बागेश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को अपने घर पर आमंत्रित किया था। कार्यक्रम कैंसिल अवश्य हो गया, लेकिन श्रद्धा और आस्था का प्रवाह रुक नहीं पाया। बाबा बागेश्वर ने आयोजक पुष्कल गुप्ता के निवास पर पाँच घंटे तक ठहरकर उनके परिवार, मित्रों, गणमान्य लोगों और आगरा के आम नागरिकों से भेंट की। इस दौरान हर कोई उनके चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त कर भावविभोर हो गया।


श्रद्धालुओं से मिला अपार स्नेह

महाराज जी ने अपने स्नेहिल स्वभाव से हर मिलने वाले को आत्मीयता का अनुभव कराया। आयोजक पुष्कल गुप्ता के अनुसार,महाराज जी ने जिस प्रेम और आत्मीयता से हम सबको आशीर्वाद दिया, वह मेरे जीवन की अमूल्य निधि है। उन्होंने यह भी वादा किया है कि जल्द ही वे पुनः आगरा आकर भक्तों से मिलेंगे और अपने दिव्य प्रवचनों से हम सभी को मार्गदर्शन देंगे।


आयोजक पुष्कल गुप्ता ने जताया आभार

कार्यक्रम के आयोजक पुष्कल गुप्ता ने सभी का आभार जताया उन्हाेंने कहा कि मैं अपने समस्त भाइयों और बहनों का हृदय से धन्यवाद करता हूँ जिन्होंने मुझे इतना प्रेम और आशीर्वाद दिया। मैंने तथा मेरे परिवार ने परम पूज्य महाराज जी को अपने घर पर आमंत्रित किया था। इसी दौरान मुझे लगा कि जब आगरा की इस धरती पर परम पूज्य महाराज जी आ रहे हैं तो क्यों न आगरा के मेरे समस्त भाई-बहनों को भी दर्शन लाभ हो। इसी जनहित की भावना के साथ हमने राज देवम गार्डन में कार्यक्रम आयोजित करने का प्रयास किया। भीड़ ज्यादा होने के कारण हमें कार्यक्रम सीमित करना पड़ा, जिसका मुझे अत्यंत खेद है। किंतु इस बात की अपार खुशी है कि महाराज जी ने मेरे निवास पर पाँच घंटे रुककर मेरे परिवार, मित्रों और आगरा के लोगों से मुलाकात की। उन्होंने सभी से मिला असीम प्रेम अनुभव किया और अत्यंत प्रसन्न हुए। उन्होंने वादा किया है कि बहुत जल्द ही पुनः आगरा आकर हमें दर्शन देंगे।


#DhirendraShastri #AgraNews #ProgramCanceled #SanatanHinduUnity #RajDevamGarden #HanumanJayanti #HinduUnity #DevoteesGather


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form