आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के ललित कला संस्थान द्वारा भारतीय संगीतालय एवं भारतीय संगीत शिक्षालय के सहयोग से बसंत पंचमी महोत्सव का भव्य आयोजन संस्कृति भवन के प्रेक्षागृह में श्रद्धा एवं सांस्कृतिक गरिमा के साथ संपन्न हुआ। आयोजन कुलपति प्रो. आशु रानी के निर्देशन में तथा प्रो. संजय चौधरी के नेतृत्व में किया गया। यह महोत्सव माँ सरस्वती की आराधना और भारतीय शास्त्रीय संगीत परंपरा के उत्सव के रूप में मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः माँ सरस्वती पूजन एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इसके पश्चात आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शास्त्रीय संगीत और काव्य की मनोहारी प्रस्तुतियाँ दी गईं। विदुषी कवयित्री डॉ. शुभदा पाण्डेय ने अपने भावपूर्ण काव्य पाठ से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
ललित कला संस्थान के विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना एवं ‘नाद ब्रह्म’ की विशिष्ट रचना प्रस्तुत की गई। वहीं भारतीय संगीतालय की ओर से राग बसंत की आकर्षक प्रस्तुति दी गई, जिसमें तबले पर प्रशांत आदक एवं डॉ. हरिओम माहोर ने सशक्त संगति प्रदान की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलाकार, प्रख्यात संतूर वादक उस्ताद अनवर हुसैन ने राग किरवानी सहित अन्य शास्त्रीय रचनाओं की उत्कृष्ट प्रस्तुति देकर श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। उनकी प्रस्तुति में तबले पर डॉ. भानु प्रताप सिंह की कुशल संगति ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया।
इस अवसर पर ललित कला संस्थान के आचार्यगण, आगरा के अनेक संगीत गुणीजन एवं बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन डॉ. देवाशीष गांगुली द्वारा किया गया। संपूर्ण आयोजन भारतीय कला, संस्कृति और शास्त्रीय संगीत की समृद्ध परंपरा को समर्पित एक यादगार सांस्कृतिक उत्सव के रूप में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
#BasantPanchami #LalitKalaInstitute #AgraCulture #ClassicalMusic #SaraswatiPuja #UstadAnwarHussain #PoetryRecital #CulturalFestivalAgra #IndianArtAndCulture

