आगरा। गृह विज्ञान छात्रावास, खंदारी में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर विधिवत हवन कार्यक्रम का आयोजन श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ संपन्न हुआ।
यह आयोजन कुलपति प्रो. आशु रानी के निर्देशन में छात्रावास की वार्डन प्रो. अर्चना सिंह एवं सुशीला द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य माँ सरस्वती की आराधना के माध्यम से छात्राओं के जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करना था।
हवन में छात्रावास की सभी छात्राएँ और कर्मचारी उपस्थित रहीं। सभी ने पूर्ण श्रद्धा भाव से वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच हवन में आहुतियाँ अर्पित की और ज्ञान, बुद्धि एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर वार्डन प्रो. अर्चना सिंह ने बसंत पंचमी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह पर्व ज्ञान, विद्या और संस्कारों का प्रतीक है।
उन्होंने छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों को आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
पूरे कार्यक्रम के दौरान वातावरण पूर्णतः आध्यात्मिक, शांत और सकारात्मक ऊर्जा से भरा रहा। हवन के उपरांत माँ सरस्वती की वंदना की गई और प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का विधिवत समापन हुआ। कार्यक्रम ने छात्राओं के मन में आस्था, अनुशासन और सकारात्मक सोच को सुदृढ़ करने का संदेश दिया।
#BasantPanchami #HomeScienceHostel #KhendariAgra #SaraswatiPuja #HavanCeremony #StudentCulturalEvent #PositiveEnergy #EducationFestival #AgraNews #IndianCulture

.jpeg)
