Mathura News: थाना जीआरपी मथुरा जंक्शन पुलिस ने गुम हुई नेपाली बच्ची को खोजकर परिजनों के सुपुर्द किया

मथुरा। थाना जीआरपी मथुरा जंक्शन की पुलिस टीम ने एक गुम हुई नेपाली बालिका को खोजकर सुरक्षित रूप से उसके परिजनों को सौंपा। यह कार्य ऑपरेशन मुस्कान के तहत शुक्रवार को रेलवे स्टेशन मथुरा जंक्शन पर किया गया।

GRP Mathura Junction police rescuing a missing Nepali girl and reuniting her with family

जानकारी के अनुसार, सकराम पुत्र गोमान सिंह, निवासी सिलगुड़ी, थाना डोटी, नेपाल ने स्टेशन पर सूचना दी कि उसकी लगभग 8 वर्ष की बेटी प्लेटफॉर्म नंबर-1 से गायब हो गई है।

सूचना मिलते ही उ0नि0 आशुतोष सिंह और क्यूआरटी टीम ने सीसीटीवी कैमरों और स्टेशन की चेकिंग के माध्यम से बच्ची की तलाश शुरू की।

तलाशी के दौरान बच्ची अकेली घूमती हुई प्लेटफॉर्म पर मिली। पुलिस ने उसे सुरक्षित पकड़ा और तुरंत उसके परिजनों के सुपुर्द किया।

परिवार ने पुलिस टीम की भूरी-भूरी प्रशंसा की और उनके तत्परता, जिम्मेदारी और सक्रियता की सराहना की। इस कार्रवाई ने न केवल बच्ची को सुरक्षित लौटाया, बल्कि रेलवे सुरक्षा और ऑपरेशन मुस्कान की सफलता को भी प्रदर्शित किया।

थाना जीआरपी मथुरा जंक्शन की इस तत्परता और सजगता को यात्री और स्टेशन पर उपस्थित लोग भी सराहते हुए देखे गए।

#GRPMathuraJunction #MissingNepaliGirl #OperationMuskaan #RailwayPolice #ChildSafety #NepaliChildRescue #AgraNews #RailwaySecurity #SafeReturn #QuickPoliceAction

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form