Agra Janakpuri Mahotsav 2025: मिथिला नगरी की हर संकरी गली का सीवर होगा साफ, बवाग कंपनी ने आयोजन समिति को उपलब्ध कराई हाईटेक मशीन

नगर निगम के सहयोग से बवाग कंपनी ने श्री जनकपुरी महोत्सव 

आयोजन समिति को सफाई के लिए प्रदान की एक नई आधुनिक मशीन


आगरा। कमला नगर क्षेत्र में सजाई जा रही जनकपुरी में प्रभु राम, माता सीता और अन्य स्वरूपों के दर्शन के लिए लाखों लोगों की भीड़ उमड़ेगी। इस विशाल और भव्य महोत्सव के लिए नगर निगम के सहयोग से वबाग कंपनी द्वारा रविवार शाम कमला नगर स्थित जनकपुरी कार्यालय पर श्री जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति को एक नई आधुनिक मशीन प्रदान की गई।

Janakpuri Mahotsav Preparations in Agra Kamla Nagar
 जनकपुरी कार्यालय पर नगर निगम के सहयोग से वबाग कंपनी द्वारा सीवर सफाई के लिए प्रदान की गई मशीन का शुभारंभ करते श्री जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल। साथ हैं महामंत्री पार्षद प्रदीप अग्रवाल, संयोजक पार्षद पंकज अग्रवाल एवं अन्य।

 नारियल फोड़कर  किया गया शुभारंभ


ताकि समूची मिथिला नगरी की हर सँकरी गली, हर क्षेत्र और हर रास्ते में सीवर की समुचित साफ सफाई की जा सके।समिति के पदाधिकारियों और बवाग कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा संयुक्त रूप से शुभ नारियल फोड़कर और मिष्ठान्न वितरित करके नई मशीन का विधिवत शुभारंभ किया गया।


ये रहे मौजूद

इस दौरान श्री जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल (एकता बिल्डर), महामंत्री पार्षद प्रदीप अग्रवाल, संयोजक पार्षद पंकज अग्रवाल, सह कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल बैंक, कार्यालय प्रभारी हरीश शर्मा गुड्डू, मीडिया प्रभारी केके अग्रवाल, सुरक्षा प्रमुख शशांक तिवारी, गौरव परमार, मयंक तिवारी, शोभित शर्मा, मनीष बंसल, अनिल अग्रवाल एडवोकेट, पवन अग्रवाल और रैलेश अग्रवाल प्रमुख रूप से मौजूद रहे। वबाग कंपनी की ओर से भीम कुमार जायसवाल, मोहित बघेल, हरेंद्र राणा और संजीव उपस्थित रहे।

#JanakpuriMahotsav #AgraNews #KamlaNagar #MithilaNagri #AgraEvents #AgraCulture #ReligiousFestival #Janakpuri2025 #UttarPradeshNews #AgraUpdates #LordRam #MataSita #AgraDevotees #AgraFestival #AgraCity #CulturalFestival #AgraCelebration #JanakpuriAgra #AgraTradition #UPNews

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form