agra accident news: आगरा-मथुरा हाईवे पर अनियंत्रित ट्रक का कहर, अबुल उलाह की दरगाह के पास हुआ हादसा, तीन वाहन चपेट में, आठ किमी लंबा जाम

आगरा।आगरा-मथुरा हाईवे रविवार को एक भीषण सड़क हादसे का गवाह बना। अबुल उलाह की दरगाह के सामने एक पत्थर से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर खड़ी कार से जा टकराया। इसके बाद घटनाक्रम ऐसा बढ़ा कि हाईवे पर अफरातफरी मच गई और करीब आठ किलोमीटर लंबा जाम लग गया। इस दौरान तीन वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। गनीमत रही कि हादसे में कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई, लेकिन वाहन चालकों और यात्रियों में दहशत का माहौल छा गया।

Agra-Mathura Highway Truck Accident Scene
अबुल उलाह की दरगाह पर टक्कर के बाद क्षतिग्रस्त हुई कार

खड़ी कार को पीछे से मारी जोरदार टक्कर

जानकारी के मुताबिक, अबुल उलाह की दरगाह के सामने रोड पर एक कार खड़ी थी। तभी मथुरा की ओर से आ रहा पत्थर लदा ट्रक अचानक पीछे से कार में जा घुसा। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार आगे खड़ी रोडवेज बस में जा भिड़ गई। उस वक्त कार में कोई सवार नहीं था, जिससे बड़ा हादसा टल गया।कार के बस में घुसने से जोरदार धमाका हुआ। बस में सवार यात्रियों ने अचानक हुई इस घटना को देखकर चीख-पुकार मचा दी। कुछ यात्री तुरंत बस से बाहर कूदे, वहीं ड्राइवर और कंडक्टर ने बस को मौके पर रोक दिया। हादसे के बाद हाईवे पर अफरातफरी का माहौल बन गया और वाहन चालक सकते में आ गए।

भागने की फिराक में ट्रक ड्राइवर ने मचाया तांडव

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद ट्रक चालक ने मौके से भागने की कोशिश की। उसने पहले ट्रक को पीछे किया, तभी पास से गुजर रहे फिरोजाबाद निवासी नन्नू बघेल की गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद चालक ने तेजी से ट्रक को आगे बढ़ाया और वाटर वर्क्स चौराहे के पास एक कमर्शियल वाहन को भी अपनी चपेट में ले लिया।

डिवाइडर पर चढ़कर रुका ट्रक

लगातार टक्कर मारते हुए जब ट्रक चालक ने वाहन को नियंत्रित करने का प्रयास किया, तब तक ट्रक अनियंत्रित होकर हाईवे के डिवाइडर पर चढ़ गया। इससे वहां जोरदार धमाका हुआ और आसपास मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई। ट्रक के डिवाइडर पर चढ़ जाने के बाद ही उसकी रफ्तार थमी और बड़ा हादसा टला।

हाईवे पर लगा आठ किमी. लंबा जाम

घटना के बाद हाईवे पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। देखते ही देखते वाहनों का जाम करीब आठ किलोमीटर तक फैल गया। कार, बस, ट्रक और छोटे वाहन सभी फंसे रह गए। यात्री परेशान होकर वाहनों से बाहर निकल आए। कुछ लोग पैदल ही हाईवे किनारे अपने गंतव्य की ओर बढ़ने लगे। गर्मी और उमस से यात्रियों की हालत खराब हो गई।हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और ट्रैफिक विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गईं। क्रेन की मदद से ट्रक और क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया गया। पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं, हाईवे जाम को खुलवाने के लिए कई घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी। धीरे-धीरे यातायात को डायवर्ट कर राहत दी गई।प्रत्यक्षदर्शी नन्नू बघेल ने बताया कि वह फिरोजाबाद की ओर जा रहे थे। तभी हादसा उनकी आंखों के सामने हुआ। “ट्रक ने पहले बस के पीछे खड़ी कार को टक्कर मारी। फिर पीछे आते समय मेरी गाड़ी में भी टक्कर मार दी। इसके बाद चालक ने ट्रक को तेजी से आगे बढ़ाया और एक अन्य कमर्शियल वाहन से टकरा गया। आखिरकार डिवाइडर पर चढ़कर रुका।”

गनीमत रही कोई हताहत नहीं हुआ

हादसे के बाद बस के यात्रियों और आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। कई लोग तो बस से कूदकर सड़क किनारे भागे। हालांकि राहत की बात यह रही कि कार में कोई मौजूद नहीं था और बस में बैठे यात्री भी सुरक्षित रहे। सिर्फ वाहनों को भारी नुकसान पहुंचा है।जाम में फंसे लोगों ने बताया कि कई घंटे तक उन्हें भयंकर परेशानी का सामना करना पड़ा। स्कूली बसें, एंबुलेंस और यात्रियों से भरे वाहन भी जाम में फंसे रहे। पुलिसकर्मी हाथों में डंडे लेकर वाहन चालकों को लाइन में लगवाने और रास्ता खुलवाने का प्रयास करते रहे।पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। ट्रक से लदे पत्थरों को सुरक्षित स्थान पर हटवाया गया है। पुलिस का कहना है कि जांच में यह पता लगाया जाएगा कि हादसे के वक्त चालक नशे में तो नहीं था।

#AgraNews #MathuraHighway #AgraAccident #TruckCollision #TrafficJam #BreakingNews #AgraUpdates #UttarPradeshNews


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form