Fatehabad News: बस में छूटे नकदी सहित पर्स को वापस कर चालक-परिचालक ने पेश की ईमानदारी की मिसाल

पर्यटक और क्षेत्रीय प्रबंधक ने की ईमानदारी की सराहना


फतेहाबाद। बिहार के दरभंगा से आए पर्यटकों का रोडवेज की बस में 51600/- की नगदी सहित छूटा सामान,जिसको रोडवेज के चालक परिचालक के द्वारा वापस कर पेश की ईमानदारी की मिसाल।

Tourist receives lost purse containing ₹51,600 from bus driver and conductor in Agra
यात्री को पर्स और नकदी सौंपते एआरएम बाह सहेंद्र सिंह 


क्षेत्रीय प्रबंधक उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ब्रह्मप्रकाश अग्रवाल ने बताया कि बिहार के दरभंगा निवासी गुलाम हैदर पुत्र अब्दुल वाहीद आलम आगरा में पर्यटन को आए थे। इसी दौरान वह हरियाणा के पलवल से आगरा की यात्रा के लिए बस में बैठे थे। तभी इस दौरान बस में 51600/- की नकदी सहित उनका पर्स छूट गया था, जिससे यात्री परेशान हो गए और किसी तरह बस की टिकटों के द्वारा खोजबीन कर चालक-परिचालक से संपर्क किया गया। 


तभी परिचालक के द्वारा डिपो पर आकर एआरएम बाह सहेंद्र सिंह को पर्स सौंपा गया। पर्यटक के द्वारा एआरएम सहेंद्र सिंह से संपर्क कर 51600/- की पूरी नकदी सहित पर्स प्राप्त किया और पर्स प्राप्त कर बस चालक आदेश कुमार, परिचालक सुखदेव की ईमानदारी और सत्य निष्ठा की सराहना की और प्रसन्न होकर उनको ₹1000 का इनाम चालक-परिचालक को दिया गया।वहीं पर्यटक गुलाम हैदर का कहना है कि उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के चालक-परिचालक बहुत ही ईमानदार और सत्य निष्ठ व्यक्ति हैं। ऐसे लोग आज के समय में बहुत कम देखने को मिलते हैं।उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक ब्रह्मप्रकाश अग्रवाल ने भी चालक-परिचालक की ईमानदारी की सराहना की है।


#BusDriverHonesty #UPTransport #AgraNews #LostCashReturned #TouristSafety #HonestConductor #RoadwaysIndia #IntegrityInTransport

TODAY NewsTrack

Avdhesh Bhardwaj, Senior Journalist with 22+ years of experience, has worked with Dainik Jagran, iNext, The Sea Express and other reputed media houses. He has reported on politics, administration, crime , defense, civic issues, and development projects. Known for his investigative journalism and sting operations, he is now contributing to Today NewsTrack as a leading voice in digital media.”

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form