फतेहाबाद। बुधवार को थाना डौकी पुलिस में चेकिंग के दौरान मोबाइल चोर को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। जामा तलाशी में आरोपी के पास से तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं।पुलिस गिरफ्त में आरोपी
थानाध्यक्ष डौकी योगेश कुमार ने बताया कि पुलिस आयुक्त और पुलिस उपायुक्त पूर्वी जोन के निर्देशन में एसीपी फतेहाबाद के नेतृत्व में चोरी, लूट,डकैती, इनामिया जैसी घटनाओं में संलिप्त और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु बुधवार को पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में चेकिंग की जा रही थी, तभी पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति वाजिदपुर अंडरपास के नीचे खड़ा है, जिसके पास चोरी के मोबाइल है जो कि किसी को बेचने की फिराक में खड़ा है। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक अभियुक्त जितेंद्र कुमार उर्फ जीतू पुत्र गिर्राज सिंह निवासी खंडेर थाना फतेहाबाद को वाजिदपुर अंडरपास से गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से तीन मोबाइल फोन बरामद हुए। जिसके संबंध में थाना डौकी पर मुकदमा दर्ज है। वहीं पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर युवक ने बताया कि यह मोबाइल फोन रास्ते में टेंपो में बैठे सवारियों आगरा-फतेहाबाद मार्ग पर आने जाने वाले लोगों की जेब से चोरी किए गए थे। जिन्हें रास्ते में चलते लोगों को बेचने के लिए यहां आया था, तभी पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष डौकी योगेश कुमार उपनिरीक्षक धनेश कुमार,हेड कांस्टेबल राजीव पाराशर, कांस्टेबल सुमित कुमार आदि मौजूद रहे।
#FatehabadNews #DoukiPolice #MobileTheft #StolenPhoneRecovered #CrimeNewsIndia #PoliceAction #ArrestInFatehabad #SafetyAlert