आगरा: पिनाहट कस्बे में शुक्रवार रात एक सनसनीखेज़ घटना सामने आई जब एक युवक ने फिल्मी स्टाइल में खून से युवती की मांग भर दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जानकारी के अनुसार, युवक ने पहले युवती को जबरदस्ती घर में खींचा, फिर अपनी कलाई काटकर खून से उसकी मांग भर दी। आसपास के लोगों ने विरोध किया तो आरोपी बोला वो मेरी बीवी है।
घटना के दौरान इलाके में अफरा-तफरी मच गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक नशे की हालत में भीड़ के बीच खड़ा है। एक महिला उसे समझाती है कि सुबह तुम्हारी शादी करा देंगे, जिस पर युवक जवाब देता है, अभी कराओ। जब वहां मौजूद एक व्यक्ति ने पूछा कि वह लड़की कौन है, तो आरोपी ने कहा वो मेरी पत्नी है, आओ अभी तुम्हारे सामने उसकी मांग भर देता हूं।
इसके बाद युवक युवती के घर पहुंचा और जबरन दरवाजा खोलकर उसे बाहर खींच लाया। विरोध करने पर युवती के परिजन और पड़ोसियों ने युवक को रोकने की कोशिश की और धक्का देकर बाहर निकाला। इसके बावजूद युवक नहीं रुका और वहीं खून से युवती की मांग भर दी।
घटना के बाद युवती के परिवार ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। जांच में पता चला कि दोनों के बीच पहले से प्रेम संबंध थे और वे पहले भी घर से भाग चुके हैं।
डीसीपी सैयद अली अब्बास ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम जावेद है, जो कागारोल क्षेत्र का रहने वाला है। युवती की मां की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ अपहरण सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।इस सनसनीखेज घटना ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है। लोग इसे लेकर चर्चा कर रहे हैं कि कैसे फिल्मी जुनून ने एक बार फिर कानून और सामाजिक मर्यादा की सीमाएं तोड़ दीं।
#AgraNews #Pinahat #AgraViralVideo #AgraCrime #AgraPolice #JavedArrested #AgraIncident #AgraViralClip #TodayNewsTrack #UPNews #BreakingNewsAgra