आगरा न्यूज : मरीजों को सुचारू इलाज मिले, बाहरी दवाओं पर रोक के कड़े आदेश

आगरा :उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक की अध्यक्षता में आगरा में स्वास्थ्य सेवाओं की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई, जिसमें अस्पतालों में दवाओं की पूर्ण उपलब्धता सुनिश्चित करने, बाहरी दवाएँ न लिखने, डॉक्टरों की समयपालन पर निगरानी, रोगी कल्याण निधि से मरीजों और तीमारदारों के लिए सुविधाएँ बढ़ाने तथा ठंड से बचाव के बेहतर प्रबंध करने के निर्देश दिए गए।

Deputy Chief Minister Brajesh Pathak inspecting Shahganj Primary Health Center in Agra during a review visit.

उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने मंगलवार को अर्जुन नगर स्थित नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शाहगंज द्वितीय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने भर्ती मरीजों और उनके परिजनों से इलाज और सुविधाओं से संबंधित जानकारी ली। दवाओं का स्टॉक और प्रतिदिन आने वाले मरीजों की संख्या का रजिस्टर एवं कंप्यूटर से मिलान किया गया, जिसमें व्यवस्था संतोषजनक पाई गई।

इसके बाद सभी एमओआईसी के साथ समीक्षा बैठक की गई। उप मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि सभी चिकित्सा अधिकारी समय पर सीएचसी/पीएचसी पर पहुंचें और उसके बाद क्षेत्रीय भ्रमण करें। अस्पतालों में डॉक्टरों की उपलब्धता, ऑपरेशन थिएटर, सीजेरियन सुविधाओं तथा स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन पर भी विशेष जोर दिया गया।

Deputy CM Brajesh Pathak reviews health services with medical officers during a meeting in Agra.

जिला अस्पताल और लेडी लॉयल अस्पताल में रोगी कल्याण निधि की समीक्षा की गई, जिसमें बताया गया कि जिला अस्पताल में लगभग 30 लाख रुपये की निधि उपलब्ध है, लेकिन खर्च कम हुआ है। इस पर उप मुख्यमंत्री ने नाराजगी जताते हुए निर्देश दिया कि सर्दी के मौसम को देखते हुए तीमारदारों के लिए शेल्टर, बैठने की व्यवस्था और अन्य सुविधाएँ तुरंत उपलब्ध कराई जाएँ।

उन्होंने सभी एमओआईसी को सख्त निर्देश दिए कि मरीजों को बाजार से दवाएँ न लिखी जाएँ, क्योंकि सरकार अस्पतालों में सभी जरूरी दवाएँ उपलब्ध करा रही है। उन्होंने सभी सीएचसी/पीएचसी पर जनरेटर की उपलब्धता सुनिश्चित करने को भी कहा। जिला अस्पताल की क्रिटिकल यूनिट की व्यवस्था की भी समीक्षा की गई और संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी किए जाने के निर्देश दिए गए।

समीक्षा के बाद प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत टीबी मरीजों को पोषण पोटली का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव, एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रशांत गुप्ता, सीएमएस डॉ. राजेंद्र कुमार, एडीएम अजय नारायण सिंह सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, एमओआईसी और स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

#Healthcare #UPGovernment #AgraNews #DeputyCM #HospitalInspection #HealthServices #MedicalFacilities #PatientWelfare #PublicHealth #CMOCare #PrimaryHealthCenter #CHC #PHC #GovernmentInitiative #HealthcareImprovement #PublicService #TBFreeIndia #HealthReview 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form