आगरा न्यूज: अदालतों के आदेश अब हिंदी में उपलब्ध, बंदियों को दी गई जानकारी

आगरा : जिला कारागार आगरा में आयोजित विधिक जागरूकता शिविर में बंदियों को सर्दी से बचाव के लिए गर्म कपड़े वितरित किए गए, बैरकों का निरीक्षण हुआ और बंदियों की समस्याएँ सुनकर उनके त्वरित समाधान के निर्देश दिए गए, साथ ही अदालतों के आदेश अब हिंदी में उपलब्ध होने की जानकारी भी दी गई।

Legal awareness camp in Agra jail where officials distribute warm clothes to inmates.

जिला कारागार आगरा में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशानिर्देशों पर आयोजित विधिक जागरूकता शिविर में निरूद्ध बंदियों को गर्म कम्बल व कपड़े वितरित किए गए, बैरकों का निरीक्षण किया गया और बंदियों की समस्याओं को सुनकर अधिकारियों को उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए गए।

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार मंगलवार को जिला कारागार आगरा में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम जनपद न्यायाधीश संजय कुमार मलिक के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। इस दौरान अधिकारियों द्वारा कारागार की बैरकों का निरीक्षण किया गया और बंदियों की स्थितियों का जायजा लिया गया।

Officials distribute warm clothes to inmates during a legal awareness camp in Agra District Jail.

शिविर के दौरान निरूद्ध बंदियों को जानकारी दी गई कि माननीय उच्चतम न्यायालय तथा माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद/लखनऊ के अब पारित निर्णयों की हिंदी अनुवादित प्रति भी उनकी वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। इससे अब पक्षकार अपने आदेशों और निर्णयों को हिंदी भाषा में आसानी से पढ़ सकेंगे।

शिविर में निरूद्ध बंदियों को गर्म कम्बल और गर्म कपड़ों का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर अधीक्षक जिला कारागार को निर्देशित किया गया कि सभी बंदियों को जरूरत के अनुसार गर्म कपड़े उपलब्ध कराए जाएं तथा सर्दी से बचाव के लिए उचित प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं।

कार्यक्रम में डॉ. दिव्यानंद द्विवेदी, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आगरा ने बंदियों की समस्याओं को सुना और उनके निराकरण के लिए अधीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इसके साथ ही डॉ. द्विवेदी ने प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से आग्रह किया कि आगामी 13 दिसंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकि अधिक से अधिक लोग इस सुविधा का लाभ उठा सकें।

#AgraJail #LegalAwareness #LegalServicesAuthority #NationalLegalServicesAuthority #DistrictLegalServicesAuthority #InmateWelfare #WarmClothesDistribution #JailInspection #AgraNews #UPNews #NationalLokAdalat #LawAndJustice #PrisonReform #InmateRights 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form