दिल्ली ब्लॉस्ट के बाद आगरा में भी हाई अलर्ट, एसपी रेलवे अनिल कुमार झा ने आगरा कैंट पर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

आगरा। हाई अलर्ट के मद्देनजर आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पुलिस अधीक्षक रेलवे, आगरा  अनिल कुमार झा ने सोमवार को स्टेशन का निरीक्षण कर सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया।

 सुरक्षा के दृष्टिगत जारी हाई अलर्ट के बीच पुलिस अधीक्षक रेलवे अनिल कुमार झा ने सोमवार को आगरा कैंट रेलवे स्टेशन का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की।

उन्होंने सर्कुलेटिंग एरिया, प्लेटफार्म, ट्रेनों और आउटर क्षेत्रों का निरीक्षण करते हुए वहां मौजूद पुलिस बल को सतर्क रहने के निर्देश दिए। 


एसपी रेलवे ने कहा कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु पर तत्काल कार्रवाई की जाए और यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। 


उन्होंने आरपीएफ और जीआरपी कर्मियों को संयुक्त रूप से गश्त बढ़ाने, सीसीटीवी कैमरों की मॉनिटरिंग नियमित रूप से करने तथा भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सघन चेकिंग करने के निर्देश दिए।


 
श्री झा ने मौके पर यात्रियों से भी संवाद कर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सुझाव प्राप्त किए और रेलवे अधिकारियों से समन्वय बनाकर सुरक्षा मानकों को और मजबूत करने पर बल दिया।

नई दिल्ली। सोमवार शाम 6:52 बजे लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास खड़ी एक सफेद i-20 कार में जबरदस्त धमाका हुआ, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई और 24 लोग घायल हुए हैं। चश्मदीदों के मुताबिक, धमाका इतना तेज था कि इसकी आवाज एक किलोमीटर तक सुनाई दी। धमाके में आसपास खड़ी छह कारें, दो ई-रिक्शा और एक ऑटो भी जलकर खाक हो गए।


पुलिस सूत्रों के अनुसार, ब्लास्ट से ठीक पहले का एक CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें सफेद i-20 कार पार्किंग से निकलती दिखाई दे रही है। इसमें आतंकी डॉक्टर मोहम्मद उमर के होने का संदेह जताया जा रहा है। उमर कथित रूप से हरियाणा के फरीदाबाद मॉड्यूल से जुड़ा था। हाल ही में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने फरीदाबाद से लखनऊ तक चलाए गए अभियान में 2900 किलो विस्फोटक (संदिग्ध अमोनियम नाइट्रेट) जब्त किया था। इस कार्रवाई में डॉक्टर मुजम्मिल शकील को फरीदाबाद से और महिला डॉक्टर शाहीन शाहिद को लखनऊ से गिरफ्तार किया गया था।


दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के अनुसार, डॉक्टर उमर धमाके से पहले करीब ढाई से तीन घंटे तक उसी कार में बैठा रहा और एक पल के लिए भी बाहर नहीं निकला। पुलिस को शक है कि वह या तो किसी का इंतजार कर रहा था या किसी निर्देश का पालन कर रहा था। पुलिस ने बताया कि जिस कार में धमाका हुआ, वह हरियाणा के गुरुग्राम निवासी सलमान के नाम से रजिस्टर्ड थी। सलमान को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उसने बताया कि कार पुलवामा के तारिक को बेची गई थी, जिसकी तलाश अब जारी है।


धमाके में मारे गए लोगों की उम्र 21 से 58 साल के बीच बताई जा रही है। अब तक दो शवों की पहचान हो पाई है, बाकी बुरी तरह झुलसने या शरीर के टुकड़े बिखर जाने से पहचान मुश्किल हो रही है। जांच में यह भी सामने आया है कि धमाका कार के पिछले हिस्से में हुआ।


दिल्ली पुलिस ने इस मामले में UAPA के तहत FIR दर्ज कर ली है। सुरक्षा एजेंसियों ने आत्मघाती हमले के एंगल से भी जांच शुरू की है। हालांकि, अब तक मौके से आरडीएक्स के साक्ष्य नहीं मिले हैं। गृह मंत्री अमित शाह ने धमाके पर गंभीरता दिखाते हुए हाई लेवल मीटिंग बुलाई है, जिसमें इंटेलिजेंस ब्यूरो चीफ, जम्मू-कश्मीर पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे। वहीं, NIA इस केस को अपने हाथ में ले सकती है।


एलएनजेपी अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि शवों पर आमतौर पर IED विस्फोट में दिखने वाले काले निशान नहीं मिले हैं और घायलों के शरीर पर छर्रों या स्प्लिंटर की चोटें नहीं पाई गईं। इससे जांच एजेंसियां अब इस विस्फोट की प्रकृति और इस्तेमाल किए गए पदार्थ को लेकर नए सिरे से विश्लेषण कर रही हैं।

#AgraNews #RailwaySecurity #HighAlert #AgraCantt #AnilKumarJha #RailwayPolice #UPNews #SPRailway #SafetyCheck #GRPAgra


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form