Agra News :अवैध खनन, परिवहन और ओवरलोडिंग के खिलाफ जिला प्रशासन की सख्त कार्रवाई

आगरा। जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी के कुशल निर्देशन में अवैध खनन, परिवहन और ओवरलोडिंग पर रोकथाम के लिए जिला प्रशासन ने कार्रवाई तेज कर दी है। राजस्व, खनन, परिवहन और पुलिस विभाग की संयुक्त टास्क फोर्स द्वारा जिलेभर में लगातार प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है।

बुधवार को विशेष अभियान के तहत जनपद के विभिन्न मार्गों पर 215 वाहनों की सघन चेकिंग की गई। जांच के दौरान अनियमितता पाए जाने पर 09 वाहनों को विभिन्न थानों और चौकियों में अवरुद्ध/जब्त किया गया, जबकि 08 वाहनों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई। इसके अलावा 71 वाहनों पर एचएसआरपी नंबर प्लेट न होने, बिना नंबर प्लेट या धुंधली प्लेट पर भी चालान किया गया।

प्रशासन का कहना है कि जिले में अवैध खनन, परिवहन, ओवरलोडिंग और ओवरस्पीडिंग के विरुद्ध यह विशेष अभियान लगातार जारी रहेगा। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि नियम तोड़ने वाले किसी भी वाहन मालिक या संचालक के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

#AgraNews #IllegalMining #Overloading #TransportDepartment #MiningDepartment #UttarPradeshNews #AgraAdministration #TrafficEnforcement #DMArvindMallappaBangari #TodayNewsTrack

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form