आगरा: खेरागढ़ विधानसभा क्षेत्र आज सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर देशभक्ति के रंग में रंग गया। लौहपुरुष की जयंती पर एक भव्य पदयात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें जनप्रतिनिधियों और आम जनता का उत्साह देखने लायक था।
इस ऐतिहासिक पदयात्रा का नेतृत्व खेरागढ़ के लोकप्रिय विधायक भगवान सिंह कुशवाहा ने किया। उनके साथ सैकड़ों कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक तिरंगा हाथ में लेकर देशभक्ति के नारों से पूरा क्षेत्र गूंजा उठा। “सरदार पटेल अमर रहें” और “एकता के प्रतीक को नमन” जैसे जोशीले नारों से माहौल देशभक्ति से सराबोर हो गया।
पदयात्रा में जिले के कई प्रमुख जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी ने कार्यक्रम को और खास बना दिया। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. मंजू भदौरिया, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत पौनिया, आगरा ग्रामीण के पूर्व विधायक कालीचरन सुमन, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष श्याम भदौरिया और सैया ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान शैलेन्द्र कसाना सहित कई गणमान्य लोगों ने इस आयोजन में भाग लिया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य था देश की एकता, अखंडता और सरदार पटेल के अदम्य साहस को जन-जन तक पहुंचाना। लोगों ने तिरंगे के साथ “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” का संदेश दिया और संकल्प लिया कि वे सरदार पटेल के आदर्शों पर चलकर समाज और राष्ट्र निर्माण में योगदान देंगे।
खेरागढ़ की धरती मंगलवार को एकता, समर्पण और राष्ट्रभक्ति का प्रतीक बन गई — जहां लौहपुरुष सरदार पटेल की प्रेरणा ने एक बार फिर लोगों को एक सूत्र में पिरो दिया।
#SardarPatelJayanti #KheragarhNews #AgraNews #BhagwanSinghKushwaha #IronManOfIndia #UnityDay #EkBharatShreshthaBharat #BJPagara #PatrioticMarch #TodayNewsTrack

