Agra News :मंडल समीक्षा बैठक में कर वसूली और IGRS की प्रगति की गहन जांच

आगरा।मंडलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को लघु सभागार में मंडल स्तरीय कर–करेत्तर एवं IGRS की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद और मैनपुरी के विभिन्न विभागों की प्रगति का विस्तृत मूल्यांकन किया गया।

Delhi Officials Approve Pollution Reduction Plan

कर वसूली में सभी जिले लक्ष्य से पीछे

बैठक में वाणिज्य कर विभाग की समीक्षा करते हुए पाया गया कि मंडल के सभी जिले क्रमिक मासिक उपलब्धि के लक्ष्य से पीछे हैं। आगरा की प्रगति सबसे कम पाई गई। मंडलायुक्त ने सभी जिलों को कर वसूली में तेजी लाने और लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए।
मथुरा, फिरोजाबाद और मैनपुरी में आरसी वसूली कमजोर पाई गई। इस पर संबंधित अपर जिलाधिकारी वित्त से समन्वय बनाकर गंभीरता से प्रयास करने के निर्देश दिए गए।

Air quality control measures reviewed by Delhi authorities

स्टाम्प और रजिस्ट्रेशन विभाग भी लक्ष्य से पीछे

स्टाम्प और रजिस्ट्रेशन विभाग में भी आगरा मंडल के चारों जिले लक्ष्य से पीछे रहे। पिछले वर्ष की तुलना में मथुरा जिले की प्रगति में गिरावट पाई गई। प्रगति सुधारने के लिए AIG स्टांप अधिकारी को एक माह में कम से कम 50 प्रकरणों का निस्तारण करने के निर्देश दिए गए।

Delhi administration approving clean air and environment improvement initiatives

आबकारी, विद्युत, खनिज और विधिक माप विज्ञान की समीक्षा

आबकारी मद में वसूली की प्रगति संतोषजनक पाई गई।
वहीं विद्युत मद में मथुरा को छोड़कर सभी जिलों की प्रगति कमजोर दर्ज की गई। सभी जिलों को आरसी वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिए गए।
खनिज विभाग में फिरोजाबाद की प्रगति संतोषजनक नहीं पाई गई, जिस पर सुधार लाने के निर्देश दिए गए।विधिक माप विज्ञान विभाग में आगरा और मथुरा की प्रगति कमजोर रही, जिसे सुधारने पर जोर दिया गया।

परिवहन विभाग भी लक्ष्य से पीछे

परिवहन विभाग में भी सभी जिले क्रमिक मासिक उपलब्धि के लक्ष्य से पीछे पाए गए। विशेष तौर पर आगरा जिले की प्रगति और रैंकिंग में सुधार करने के निर्देश दिए गए।

#AgraMetro #AgraNews #MetroUpdate #RBSCollegeStation #KhandariRamp #UPNews #MetroConstruction #CityDevelopment #BreakingNews

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form