आगरा: आगरा मेट्रो रेल परियोजना के पहले कॉरिडोर के अंडरग्राउंड सेक्शन में कार्य तेजी से अपने अंतिम चरण में पहुँच रहा है। RBS कॉलेज मेट्रो स्टेशन से लेकर खंडारी रैम्प तक का मुख्य सिविल स्ट्रक्चर कार्य पूरी तरह पूरा हो चुका है और अब स्टेशन व ट्रैक सेक्शन में फिनिशिंग और सिस्टम इंस्टॉलेशन का काम तेज़ गति से जारी है।
RBS कॉलेज स्टेशन संचालन के लिए लगभग तैयार
RBS कॉलेज मेट्रो स्टेशन का ढांचा पूरी तरह तैयार हो चुका है और स्टेशन अपने अंतिम रूप में आता दिख रहा है। अधिकारियों के अनुसार, स्टेशन पर आंतरिक फिनिशिंग, लाइटिंग, प्लेटफॉर्म वॉल पैनलिंग और अन्य सिस्टम लगाए जा रहे हैं।यह स्टेशन कॉलेज जाने वाले छात्रों के अलावा दिल्ली गेट, संजय प्लेस और खंडारी क्षेत्र में आने-जाने वाले यात्रियों को तेज़, सुरक्षित और सुविधाजनक कनेक्टिविटी प्रदान करेगा।
खंडारी रैम्प पर ट्रैक वर्क तेज़ी से प्रगति पर
खंडारी रैम्प क्षेत्र में भी ट्रैक बिछाने और फिनिशिंग का कार्य तेज़ गति से किया जा रहा है। यह रैम्प अंडरग्राउंड सेक्शन को एलिवेटेड हिस्से से जोड़ने का महत्वपूर्ण मार्ग है, जिससे मेट्रो संचालन बिना रुकावट के जारी रह सकेगा।
अन्य अंडरग्राउंड स्टेशनों का काम भी अंतिम चरण में
RBS कॉलेज स्टेशन के अलावा SN मेडिकल कॉलेज, आगरा कॉलेज और राजा की मंडी मेट्रो स्टेशन भी लगभग तैयार हो चुके हैं। इन स्टेशनों पर अंतिम पेंट, साइन बोर्ड, टाइलिंग, इलेक्ट्रिकल और सुरक्षा उपकरण लगाने का काम तेजी से चल रहा है।अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही पूरा अंडरग्राउंड सेक्शन संचालन के लिए तैयार हो जाएगा, जिससे शहर के प्रमुख क्षेत्रों के बीच कनेक्टिविटी और तेज़ हो जाएगी।

.jpeg)
.jpeg)
