Agra News :आगरा में अवैध खनन और ओवरलोडिंग पर बड़ी कार्रवाई: 3 नवंबर से 3262 वाहनों की जांच, 150 वाहन जब्त

आगरा: जिले में अवैध खनन, अवैध परिवहन और ओवरलोडिंग पर प्रभावी रोकथाम के लिए जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई जारी है। 3 नवंबर 2025 से 18 नवंबर 2025 तक राजस्व, खनन, परिवहन और पुलिस विभाग की संयुक्त टास्क फोर्स ने जनपद के विभिन्न मार्गों और संदिग्ध स्थानों पर कुल 3262 वाहनों की सघन जांच की।

"Agra authorities inspecting vehicles during crackdown on illegal mining and overloading"

जांच में अनियमितताएं पाए जाने पर 150 वाहनों को विभिन्न थाना-चौकियों में अवरुद्ध/जब्त किया गया। इसके अलावा 138 वाहनों के विरुद्ध ओवरलोडिंग एवं नियम उल्लंघन पर चालान की कार्रवाई की गई।इसी अवधि में HSRP नंबर प्लेट न होने, बिना नंबर प्लेट, धुंधली नंबर प्लेट या नंबर प्लेट से छेड़छाड़ पाए जाने पर 437 वाहनों पर चालान काटे गए। अभियान के दौरान 16 वाहनों को सीज भी किया गया।

अभियान के दौरान टीमों ने अवैध खनन और अवैध परिवहन की रोकथाम के लिए दिन-रात लगातार चेकिंग अभियान संचालित किया। जिला प्रशासन का कहना है कि इस विशेष अभियान ने अवैध खनन और ओवरलोडिंग पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया है और भविष्य में भी इसी प्रकार की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।

"Seized overloaded trucks at Agra during strict enforcement drive"

संयुक्त टास्क फोर्स ने कहा है कि अवैध खनन व ओवरलोडिंग करने वालों के खिलाफ सख्ती जारी रहेगी और नियमों का उल्लंघन करने वालों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा।

#AgraNews #IllegalMining #OverloadingCrackdown #VehicleSeizure #AgraPolice #TrafficEnforcement #AgraUpdates #MiningEnforcement #Agra2025 #LawAndOrder


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form