Agra News : एकता और अखंडता का संदेश: आगरा में सरदार पटेल जयंती पर विशाल पदयात्रा

आगरा। सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आगरा उत्तर विधानसभा में भव्य एकता पदयात्रा निकाली गई। तिरंगे झंडों और सरदार पटेल के चित्रों के साथ कार्यकर्ताओं ने शहरभर में एकता और अखंडता का संदेश दिया। पदयात्रा का शुभारंभ केंद्रीय राज्य मंत्री एस.पी. सिंह बघेल और विधायक पुरषोत्तम खंडेलवाल ने भारत माता की जय के नारों के साथ किया। यात्रा के मार्ग में विभिन्न समाजों और संस्थाओं ने पुष्पवर्षा कर अतिथियों का स्वागत किया।

Unity March in Agra on Sardar Patel’s 150th Birth Anniversary

सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आगरा उत्तर विधानसभा में रविवार को विशाल एकता पदयात्रा निकाली गई। भाजपा उत्तर विधानसभा के नेतृत्व में आयोजित इस यात्रा में महिला, युवा और पुरुष कार्यकर्ताओं ने तिरंगे झंडे व सरदार पटेल के चित्र हाथों में लेकर पूरे जोश के साथ हिस्सा लिया। बैंड-बाजों और जयघोषों से पूरे मार्ग में राष्ट्रभक्ति का माहौल बना रहा।

पदयात्रा का शुभारंभ केंद्रीय राज्य मंत्री एस.पी. सिंह बघेल, विधायक पुरषोत्तम खंडेलवाल, भाजपा महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता और वरिष्ठ पदाधिकारियों ने भारत माता की जय के नारों के साथ किया। यात्रा कुशवाह बगीची तोता का ताल से शुरू होकर मदिया कटरा, आलमगंज और लोहमंडी होते हुए सरदार पटेल बगीची, जगदीशपुरा रोड पर संपन्न हुई।

यात्रा के दौरान रास्ते में विभिन्न व्यापारिक संगठनों, सामाजिक संस्थाओं, धार्मिक समितियों, कुर्मी समाज, वैश्य समाज, जैन समाज, कुशवाह समाज, वाल्मीकि समाज, जाटव समाज सहित कई समाजों के प्रमुख लोगों ने पुष्पवर्षा की। अतिथियों को दुपट्टे व मालाएँ पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया।

केंद्रीय राज्य मंत्री एस.पी. सिंह बघेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की प्रत्येक लोकसभा और विधानसभा में पदयात्रा निकालकर सरदार पटेल के योगदान को जन-जन तक पहुँचाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल राष्ट्र की अखंडता, एकता और जनभागीदारी के प्रतीक हैं।

विधायक पुरषोत्तम खंडेलवाल ने कहा कि सरदार पटेल ने 565 रियासतों को एकीकृत कर अखंड भारत की मजबूत नींव रखी। उन्होंने विभाजन के समय पाकिस्तान से आए लाखों हिंदू-सिख शरणार्थियों के पुनर्वास में भी अमूल्य योगदान दिया।

भाजपा महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नई पीढ़ी को सरदार पटेल के जीवन से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। सरदार पटेल के विचार देश की एकता और अखंडता को और मजबूत करते हैं।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे:
एस.पी. सिंह बघेल, पुरषोत्तम खंडेलवाल, राजकुमार गुप्ता, शिवशंकर शर्मा, टी.एन. अग्रवाल, डॉक्टर पार्थ सारथी शर्मा, ओमप्रकाश सागर, कमल सिंह वाल्मीकि, वैभव जैन, विजय भदौरिया, नवल तिवारी, दीपक ढल, योगेश दिवाकर, प्रदीप अग्रवाल, पूजा बंसल, गौरव शर्मा समेत कई गणमान्य नागरिक व कार्यकर्ता।

समापन पर सभी ने सरदार पटेल के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने और समाज में एकता, सद्भाव तथा राष्ट्रहित की भावना को मजबूत करने का संकल्प लिया।

#SardarPatel #EktaPadyatra #AgraNews #AgraNorth #BJPAgra #SPBaghel #PurushottamKhandelwal #SardarPatelJayanti #UnityMarch #PoliticalNews

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form