Agra district polling station new delimitation 2025 :आगरा में नए मतदेय स्थलों का चिन्हाकंन, 233 बूथ बढ़ाए गए, मीटिंग में बूथ स्थानांतरण और पोलिंग व्यवस्था सुधारने के निर्देश

आगरा। जिलाधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में   नए मतदेय स्थलों के चिन्हाकंन और भौतिक सत्यापन पर बैठक संपन्न हुई। मंगलवार को हुई   बैठक में सांसद, विधायक, उनके प्रतिनिधि और सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे।

Agra district polling station new delimitation 2025, voter booths added for improved convenience
जनप्रतिनिधियों के साथ मीटिंग करते डीएम अरविंद मल्लपा बंगारी

अर्हता तिथि 01.01.2026 के आधार पर मतदेय स्थलों का पुनरीक्षण और नए चिन्हाकंन किया गया, जिससे कुल 3696 मतदेय स्थलों की संख्या बढ़कर 3929 हो गई। बैठक में नए बूथ स्थापित करने, पुराने और जर्जर बूथों को स्थानांतरित करने, पोलिंग स्टेशन पर मतदाताओं की संख्या संतुलित करने और परिवारों को समान अनुभाग में रखने के निर्देश दिए गए।
Agra election voter facility 2025, improved polling arrangement and new booths
जनप्रतिनिधियों के साथ मीटिंग करते डीएम अरविंद मल्लपा बंगारी

जिलाधिकारी ने बताया कि अर्हता तिथि 01.01.2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण किया गया है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाताओं को बेहतर सुविधा देने के लिए मतदेय स्थलों का नए चिन्हाकंन अधिकतम 1200 मतदाताओं के आधार पर किया गया। 1200 से अधिक मतदाता वाले स्थलों के नए चिन्हाकंन हेतु समय-सारणी निर्धारित की गई थी। 10 नवंबर को आपत्ति और सुझाव हेतु मतदेय स्थलों की आलेख्य सूची प्रकाशित की गई थी और सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को उपलब्ध कराई गई थी।


बैठक में बताया गया कि कुल 3696 मतदेय स्थलों का भौतिक सत्यापन किया गया। नए चिन्हाकंन के बाद प्रस्तावित मतदान केंद्रों और मतदेय स्थलों की संख्या 3929 हो गई, यानी कुल 233 मतदेय स्थल बढ़े। इनमें एत्मादपुर में 46, आगरा कैंट में 11, आगरा दक्षिण में 03, आगरा उत्तर में 23, आगरा ग्रामीण में 34, फतेहपुर सीकरी में 22, खेरागढ़ में 31, फतेहाबाद में 39 और बाह में 24 नए मतदेय स्थल शामिल हैं।

बैठक में जनपद में अवस्थित मतदेय स्थलों की आलेख्य सूची पर आपत्तियां और सुझाव 17 नवंबर 2025 तक लिखित रूप में मांगे गए थे। जिलाधिकारी ने सभी से प्राप्त शिकायतों और सुझावों को सुना और निस्तारण के निर्देश दिए।

भारत निर्वाचन आयोग ने बहुमंजिली भवनों, ग्रुप हाउसिंग सोसाइटीज, आरडब्ल्यूए कालोनियों और नगरीय क्षेत्रों में नए मतदेय स्थल स्थापित करने पर विचार करने के निर्देश दिए। आयोग ने यह भी कहा कि मतदाताओं की संख्या एक पोलिंग स्टेशन पर यथासंभव समान हो और कोई परिवार अलग अनुभाग में न रखा जाए।

नए मतदेय स्थलों को रनिंग सीरियल नंबर दिए जाएंगे और कोई आक्जिलरी मतदेय स्थल नहीं रखा जाएगा। विशेष परिस्थितियों में 300 से कम मतदाता वाले मतदेय स्थलों को बनाये रखने पर स्पष्ट कारण उल्लेख करना आवश्यक होगा। शहरी क्षेत्रों में नई आवासीय कालोनियों में आवश्यकतानुसार नए पोलिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। पुराने और जर्जर भवनों वाले मतदेय स्थलों को स्थायी भवनों में स्थानांतरित किया जाएगा। सभी पोलिंग स्टेशन यथासंभव भूतल पर होंगे और उनकी दूरी 2 किलोमीटर से अधिक नहीं होगी।

बैठक में विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, डॉ. जीएस धर्मेश, छोटेलाल वर्मा, महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी कृष्ण वर्मा, बीएसपी जिला उपाध्यक्ष संदीप मुखरैया, कांग्रेस से अपूर्व शर्मा और रामेश्वर चौधरी, आम आदमी पार्टी से सिद्धार्थ चतुर्वेदी, अपर जिलाधिकारी नगर यमुनाधर चौहान और सभी उपजिला मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।

#Agra #PollingStations #NewBooths #VoterConvenience #Election2025 #BoothDelimitation #PollingUpdate #ElectionManagement #VoterFacility #AgraElections

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form