Agra Elections, SIR 2026:एसआईआर 2026 अपडेट: आगरा में 34 लाख से अधिक मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित, डीएम ने प्रेसवार्ता में दी जानकारी

आगरा। जिले में विधानसभा मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर)-2026 में जबरदस्त गति दिखाई दे रही है। जिले के 3696 बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) के माध्यम से अब तक 96.22 प्रतिशत यानी 34 लाख 63 हजार 985 मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित किया जा चुका है।

District Magistrate Arvind Mallappa Bangari addressing media on Special Intensive Revision SIR 2026 in Agra

 जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने प्रेस वार्ता में बताया कि हर मतदाता को दो प्रतियां दी जा रही हैं, जिनमें से एक बीएलओ को लौटानी होती है और दूसरी सुरक्षित रखनी होती है, ताकि आवश्यकतानुसार अभिलेख सत्यापन में सुविधा रहे। बीएलओ ऐप वर्जन 8.75 पर डिजिटलाइजेशन का कार्य भी जारी है, और मृतक, स्थानांतरित तथा अनुपस्थित मतदाताओं के लिए चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार कार्रवाई की जा रही है।

उन्होंने बताया कि विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर)-2026 के अंतर्गत आगरा जिले में 3696 बीएलओ द्वारा 4 नवम्बर से घर-घर जाकर गणना प्रपत्र वितरित किए जा रहे हैं। प्रत्येक मतदाता को दो प्रतियां प्राप्त होती हैं। एक प्रतियां बीएलओ को वापस करनी होती है और दूसरी अपने पास सुरक्षित रखनी होती है, जिससे आवश्यकतानुसार अभिलेख सत्यापन में सुविधा रहे।

जिलाधिकारी ने बताया कि जिले के कुल 3600071 मतदाताओं में से अब तक 3463985 को गणना प्रपत्र वितरित किए जा चुके हैं, जो 96.22 प्रतिशत की प्रगति दर्शाता है। जिले में 3696 बीएलओ और 372 सुपरवाइजर कार्यरत हैं।

 प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी

विधानसभा क्षेत्रवार प्रपत्र वितरण की स्थिति पर एक नजर

  • 86-एत्मादपुर: 468759 मतदाताओं में से 463884 प्रपत्र वितरित
  • 87-आगरा कैंट: 482966 में 452623 प्रपत्र
  • 88-आगरा दक्षिण: 370099 में 353856 प्रपत्र
  • 89-आगरा उत्तर: 454175 में 423626 प्रपत्र
  • 90-आगरा ग्रामीण: 452123 में 426813 प्रपत्र
  • 91-फतेहपुर सीकरी: 362476 में 350484 प्रपत्र
  • 92-खेरागढ़: 340839 में 338363 प्रपत्र
  • 93-फतेहाबाद: 329284 में 326560 प्रपत्र
  • 94-बाह: 339350 में 327776 प्रपत्र

जिलाधिकारी ने सभी मतदाताओं से अपील की कि एसआईआर का कार्य 4 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक समयबद्ध तरीके से पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी पात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची में न छूटे और सभी गणना प्रपत्र भरकर हस्ताक्षरित कर बीएलओ को लौटाएं।

उन्होंने नई “बुक एंड कॉल विद बीएलओ“ सेवा की जानकारी देते हुए कहा कि अब मतदाता अपने बूथ स्तर अधिकारी से सीधे कॉल शेड्यूल कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, नेशनल वोटर हेल्पलाइन के टोल-फ्री नंबर 1950 और लैंडलाइन 0562-2250170 पर संपर्क कर शिकायतें और जानकारी प्राप्त की जा सकती है।


जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले नए मतदाता फॉर्म-6 भरकर अपना नाम दर्ज कराएं। मृत या स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाने के लिए फॉर्म-7, संशोधन हेतु फॉर्म-8, और विधानसभा स्थानांतरण के लिए फॉर्म-8 का प्रयोग किया जाएगा।

जिला प्रशासन गुणवत्तापूर्ण और त्रुटि रहित एसआईआर कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि गणना प्रपत्र भरने, हस्ताक्षरित करने और आवश्यक सूचना उपलब्ध कराने में सहयोग करें।

#AgraSIR2026, #VoterEnumerationForms, #AgraDistrictElections, #BLOUpdates, #SpecialIntensiveRevision, #VoterListUpdate, #ElectionNewsIndia, #AgraElectionOffice, #VoterAwareness#AvdheshBhardwaj, #AvdheshBhardwajNews, #AvdheshBhardwajReports, #AvdheshBhardwajUpdates, #AvdheshBhardwajJournalism, #AvdheshBhardwajMedia, #AvdheshBhardwajBreakingNews, #AvdheshBhardwajReporter, #AvdheshBhardwajCoverage, #AvdheshBhardwajArticles

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form