Agra News:खेरागढ़ तहसील के कागारौल में 19 नवम्बर को सांसद जन चौपाल का होगा आयोजन

आगरा। फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को गति देने और जनसुनवाई को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से सांसद एवं भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर 19 नवम्बर (बुधवार) को कागारौल, तहसील खेरागढ़ में सांसद जन चौपाल का आयोजन करेंगे।यह कार्यक्रम श्री रघुनाथ जी के बड़े मंदिर प्रांगण में प्रातः 11 बजे से प्रारम्भ होगा।

कागारौल क्षेत्र तीन तहसीलों खेरागढ़, सदर और किरावली का प्रमुख केंद्र होने के कारण इस जन चौपाल में इन तीनों क्षेत्रों से आने वाली समस्याओं, जनशिकायतों और विकास से जुड़े मुद्दों पर एक ही स्थान पर सुनवाई और समाधान की व्यवस्था की गई है।चौपाल में विभिन्न विभागों के अधिकारी सरकारी योजनाओं की जानकारी देंगे और मौके पर ही समाधान हेतु उपलब्ध रहेंगे।

सांसद राजकुमार चाहर ने क्षेत्रीय जनता से अपील करते हुए कहा कि वे केंद्र और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने और अपनी समस्याओं के समाधान के लिए 19 नवम्बर को अधिक से अधिक संख्या में सांसद जन चौपाल में उपस्थित हों।उन्होंने यह भी कहा कि जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ संवाद करने का यह अवसर नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है, जिससे क्षेत्रीय विकास की गति और नागरिकों की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया जा सके।

सांसद जन चौपाल का आयोजन इस प्रकार किया गया है कि जनता अपनी शिकायतें और सुझाव सीधे अधिकारियों को बता सके। इससे संबंधित विभाग मौके पर ही योजनाओं और लाभों की जानकारी देंगे और त्वरित समाधान के प्रयास करेंगे।इस जन चौपाल से क्षेत्र की जनता को यह सुविधा मिलेगी कि वे अपने विकास संबंधी मुद्दे, सरकारी योजनाओं के लाभ और अन्य समस्याओं को एक ही स्थान पर चर्चा कर समाधान प्राप्त कर सकेंगे।

सांसद राजकुमार चाहर ने जनता से विशेष रूप से अपील की कि वे समय पर उपस्थित होकर अपने क्षेत्र की समस्याओं और सुझावों को अधिकारियों तक पहुंचाएं, ताकि जनसुनवाई का उद्देश्य पूर्ण रूप से पूरा हो सके।

#RajkumarChahar, #PublicHearingKagarol, #KheragarhMP, #FatehpurSikriDevelopment, #CitizensGrievances, #BJPFarmerFront, #GovernmentSchemes, #AgraLokSabhaNews, #JanChaupal, #KheragarhTehsil

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form