कासगंज। कासगंज पुलिस थाना जीआरपी की टीम ने मिशन शक्ति अभियान के तहत गंजडुंडवारा रेलवे स्टेशन पर गुम हुई 17 वर्षीय बालिका को उसके परिजनों के सुपुर्द किया।
पुलिस महानिरीक्षक रेलवे के पर्यवेक्षण में और पुलिस अधीक्षक रेलवे आगरा के निर्देशन में थाना जीआरपी कासगंज के प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में गठित टीम लोगों को जागरूक करने के क्रम में स्टेशन पर चेकिंग कर रही थी। शनिवार को चेकिंग के दौरान पुलिस टीम को एक बालिका रोती हुई दिखाई दी। पूछताछ में बालिका ने अपना नाम और उम्र बताया और बताया कि वह घर से नाराज होकर बिना बताए ट्रेन में बैठकर गंजडुंडवारा स्टेशन आ गई थी।पुलिस ने बालिका से उसके परिजनों के मोबाइल नंबर लेकर तुरंत संपर्क किया। सूचना पर बालिका के चाचा और मौसा थाना मेरापुर, जनपद फर्रुखाबाद चौकी हाजा पर उपस्थित हुए।बालिका की पहचान कराई गई और पूछताछ के बाद तैयार सुपुर्दगी पत्र पर हस्ताक्षर कर उसे परिजनों के सुपुर्द किया गया।अपनी बालिका को पाकर परिजनों ने पुलिस टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा की और उनके तत्परता एवं सतर्कता की सराहना की।
#KasganjGRPPolice, #MissionShakti, #MissingGirlRescued, #ChildSafety, #GanjdundwaraStation, #PoliceAction, #AgraRailwayPolice, #MissionShaktiIndia, #ChildProtection, #PoliceNews
