MissingGirlRescued:कासगंज पुलिस टीम ने मिशन शक्ति अभियान के तहत गुम हुई 17 वर्षीय बालिका को परिजनों के सुपुर्द किया

कासगंज। कासगंज पुलिस थाना जीआरपी की टीम ने मिशन शक्ति अभियान के तहत गंजडुंडवारा रेलवे स्टेशन पर गुम हुई 17 वर्षीय बालिका को उसके परिजनों के सुपुर्द किया।

Kasganj GRP Police safely handing over missing 17-year-old girl to her family under Mission Shakti campaign at Ganjdundwara Railway Station

पुलिस महानिरीक्षक रेलवे के पर्यवेक्षण में और पुलिस अधीक्षक रेलवे आगरा के निर्देशन में थाना जीआरपी कासगंज के प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में गठित टीम लोगों को जागरूक करने के क्रम में स्टेशन पर चेकिंग कर रही थी। शनिवार को चेकिंग के दौरान पुलिस टीम को एक बालिका रोती हुई दिखाई दी। पूछताछ में बालिका ने अपना नाम और उम्र बताया और बताया कि वह घर से नाराज होकर बिना बताए ट्रेन में बैठकर गंजडुंडवारा स्टेशन आ गई थी।पुलिस ने बालिका से उसके परिजनों के मोबाइल नंबर लेकर तुरंत संपर्क किया। सूचना पर बालिका के चाचा और मौसा थाना मेरापुर, जनपद फर्रुखाबाद चौकी हाजा पर उपस्थित हुए।बालिका की पहचान कराई गई और पूछताछ के बाद तैयार सुपुर्दगी पत्र पर हस्ताक्षर कर उसे परिजनों के सुपुर्द किया गया।अपनी बालिका को पाकर परिजनों ने पुलिस टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा की और उनके तत्परता एवं सतर्कता की सराहना की।

#KasganjGRPPolice, #MissionShakti, #MissingGirlRescued, #ChildSafety, #GanjdundwaraStation, #PoliceAction, #AgraRailwayPolice, #MissionShaktiIndia, #ChildProtection, #PoliceNews

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form