Agra News:एत्माउद्दौला में ऑटो चोरी गैंग से मुठभेड़, दो लुटेरे घायल, तीन गिरफ्तार

आगरा। एत्माउद्दौला में देर रात पुलिस और ऑटो चोरी करने वाले गैंग के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें दो बदमाश घायल हो गए और उनके एक साथी समेत तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने रामबाग पुल पर ऑटो चोरी कर उसके पार्ट्स बेचने की योजना बनाई थी। जांच में यह खुलासा हुआ कि वे अपने साथी कबाड़ी गोविंद के साथ चोरी की गई ऑटो के इंजन और महंगे पुर्जे बाज़ार में बेचते थे।

Etmadudda police apprehending auto theft gang members after encounter, two injured and three arrested

 एत्माउद्दौला में देर रात पुलिस और ऑटो चोरी करने वाले गैंग के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें दो बदमाश घायल हो गए और उनके एक साथी समेत तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया।पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गैंग के दो सदस्यों के पैर में गोली लगी और वे घायल होकर जमीन पर गिर पड़े।पुलिस ने घायल दोनों और उनके एक अन्य साथी को मौके से गिरफ्तार कर लिया।घटना देर रात हुई, जब इंस्पेक्टर देवेंद्र दुबे अपनी टीम के साथ महताब बाग तिराहा के आगे संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे।

चेकिंग के दौरान गौतम नगर की तरफ से एक संदिग्ध ऑटो आता दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया, तभी ऑटो सवार बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से पुलिस पर फायरिंग कर दी।पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो बदमाश सोहिल पुत्र नवी मोहम्मद और शशीकपूर उर्फ छुट्टा पुत्र सीताराम, दोनों निवासी एत्माउद्दौला के पैर में गोली लगी।तीसरे आरोपी आकाश पुत्र सुरेश, निवासी एत्माउद्दौला, को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे मिलकर रामबाग पुल पर खड़ी ऑटो को चोरी करते थे।चोरी के बाद ऑटो को काटकर उसके पार्ट्स बेचने का काम वे अपने साथी कबाड़ी गोविंद, निवासी प्रकाश नगर, के साथ मिलकर करते थे।अपराधियों ने बताया कि इंजन और अन्य महंगे पुर्जे अलग करके उन्हें बाज़ार में बेच दिया जाता था।वे हाल ही में चोरी की गई दो ऑटो के पार्ट्स बेचने जा रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।पुलिस अब कबाड़ी गोविंद की तलाश में जुटी है और गिरोह के अन्य संभावित सदस्यों की जानकारी भी खंगाली जा रही है।एत्माउद्दौला पुलिस की तत्परता और जवाबी कार्रवाई ने ऑटो चोरी और अपराधियों के नेटवर्क पर नकेल कसने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

#EtmaduddaPolice, #AutoTheftGang, #PoliceEncounter, #AgraCrimeNews, #AutoTheft, #GanjdundwaraStation, #PoliceAction, #ScrapDealerCrime, #AgraPolice, #AutoPartsTheft

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form