आगरा न्यूज: नीम करौरी बाबा के जन्मोत्सव में इस बार बड़े कार्यक्रम, लक्खा और सुधीर व्यास देंगे भजन प्रस्तुति

आगरा।फिरोजाबाद। बाबा नीम करौरी जी महाराज के जन्मोत्सव से पहले बड़ा अपडेट—पर्यटन मंत्रालय उत्तर प्रदेश द्वारा उनकी जन्मस्थली अकबरपुर में श्रद्धालुओं के लिए बनाया गया भव्य सामुदायिक भवन अब पूरी तरह तैयार हो चुका है। इस वर्ष 19 से 28 नवंबर तक होने वाले जन्मोत्सव में प्रतिदिन भागवत कथा, भजन संध्या और सांस्कृतिक समारोहों का आयोजन होगा। देशभर से प्रसिद्ध भजन गायक लखवीर सिंह लक्खा और सुधीर व्यास अपनी संगीतमयी प्रस्तुति देंगे। श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुए प्रशासन की ओर से विशेष तैयारियां की गई हैं।

Agra police encounter with auto theft gang, two criminals injured during crossfire

बाबा नीम करौरी जी महाराज की जन्मस्थली ग्राम अकबरपुर, तहसील टूंडला, जिला फिरोजाबाद में इस वर्ष भी 19 नवंबर से 28 नवंबर तक जन्मोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है। पर्यटन मंत्रालय उत्तर प्रदेश द्वारा श्रद्धालुओं के ठहराव के लिए बनाया जा रहा भव्य सामुदायिक भवन एक वर्ष की तैयारी के बाद अब पूरी तरह तैयार हो गया है। स्थानीय प्रशासन ने यातायात, सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन के लिए विशेष व्यवस्थाएं की हैं।

19 से 25 नवंबर तक प्रतिदिन दोपहर 12:00 बजे से 04:00 बजे तक भागवत कथा का आयोजन होगा,
प्रत्येक शाम 05:00 बजे से 08:00 बजे तक भजन एवं संगीत संध्या होगी,
26 नवंबर की भजन संध्या में सुप्रसिद्ध भजन गायक सुधीर व्यास भजन-कीर्तन प्रस्तुत करेंगे,
27 नवंबर को प्रसिद्ध भजन गायक लखवीर सिंह लक्खा द्वारा हनुमान जी की स्तुति के भजन प्रस्तुत किए जाएंगे।

Arrested members of auto theft gang in Agra after police encounter

28 नवंबर को महाराज जी का प्राकट्य दिवस (मार्गशीर्ष, शुक्ल पक्ष अष्टमी) मनाया जाएगा,
इस अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति भव्य भंडारा आयोजित होगा।महाराज जी के भक्त सुबह 11:00 बजे से दोपहर 03:00 बजे तक भंडारे का प्रसाद ग्रहण करेंगे व पूजन-अर्चन करेंगे।


भंडारे के दिन देश के कोने-कोने से लगभग 50,000 श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है,
जिसके लिए प्रशासन ने पेयजल, पार्किंग, मेडिकल सुविधा, साफ-सफाई और सुरक्षा को लेकर विशेष प्रबंध किए हैं।जन्मोत्सव के दौरान गांव और मंदिर परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम, भजन संध्या, कथा श्रवण और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ से क्षेत्र में धार्मिक उत्साह का माहौल रहेगा।

#NeemKaroliBaba #BabaNeebKarori #Janmotsav2025 #Akbarpur #Tundla #FirozabadNews #BhagwatKatha #BhajanEvening #Lakkha #SudhirVyas #UPTourism

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form