Agra News: अवैध खनन पर आगरा में बड़ी कार्रवाई, ओवरलोडिंग पर ताबड़तोड़ चेकिंग

 आगरा।  जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी के कुशल निर्देशन में अवैध खनन, अवैध परिवहन और ओवरलोडिंग पर सख्त रोकथाम के लिए जिला प्रशासन द्वारा चलाया जा रहा विशेष अभियान लगातार प्रभावी साबित हो रहा है। अभियान के तहत राजस्व, खनन, परिवहन और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम प्रतिदिन जिलेभर में प्रवर्तन कार्रवाई कर रही है।

Agra administration action on illegal mining checking drive

इसी क्रम में शनिवार को संयुक्त टास्क फोर्स ने आगरा जनपद के विभिन्न मार्गों, खनन क्षेत्रों और बैरियर पॉइंट्स पर कुल 278 वाहनों की सघन चेकिंग की। चेकिंग के दौरान कई वाहन नियमों का उल्लंघन करते हुए पकड़े गए। टीम ने अनियमितता पाए जाने पर 12 वाहनों को विभिन्न थानों और चौकियों में अवरुद्ध/जब्त किया।

Vehicles seized in Agra during illegal mining crackdown

इसके अलावा 5 वाहनों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की गई—ये वाहन ओवरलोड, बिना आईएसटीपी दस्तावेज या नियम विरुद्ध परिवहन करते पाए गए। साथ ही HSRP नंबर प्लेट न होने, बिना नंबर प्लेट या धुंधली नंबर प्लेट पाए जाने पर 5 अन्य वाहनों के खिलाफ भी चालान किया गया। नियमों का गंभीर उल्लंघन करते पाए जाने पर 4 वाहनों को मौके पर ही सीज़ कर दिया गया।


जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि अवैध खनन, ओवरलोडिंग, ओवरस्पीडिंग और मानकों के विपरीत चल रहे वाहनों पर किसी भी हाल में ढील नहीं दी जाएगी। उसी के तहत पूरे जनपद में यह विशेष अभियान लगातार जारी है। अधिकारियों ने बताया कि आगे भी जिले में खनन और परिवहन गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखी जाएगी और नियम तोड़ने वालों पर कड़ा जुर्माना व कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

AgraNews #IllegalMining #MiningCrackdown #AgraAdministration #UPNews #OverloadingAction #VehicleChecking #DMArvindMallappaBangari #PoliceAction #MiningMafia #TransportDepartment #LawAndOrder #AgraLiveNews #BreakingNews #AgraUpdates

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form