Agra News :अधिकारियों को मंत्री जयवीर सिंह का स्पष्ट संदेश,राष्ट्रीय हित पहले, विकास कार्यों में लाएं तेज़ी, शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई करें

 आगरा। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री और जनपद प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह की अध्यक्षता में आज जनपद के विकास कार्यों और कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक सर्किट हाउस में संपन्न हुई। बैठक से पूर्व मंत्री खंदौली, यमुना एक्सप्रेस-वे पहुंचे जहां विधायक डॉ. धर्मपाल के सौजन्य से सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित पदयात्रा में शामिल हुए। यह पदयात्रा खंदौली से सेमरा रामलीला ग्राउंड तक आयोजित हुई, जिसमें केंद्रीय मंत्री प्रो. एस.पी. सिंह बघेल, भाजपा महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता और हजारों नागरिक देशभक्ति के नारों के साथ शामिल हुए।

Minister Jaiveer Singh participating in Sardar Patel 150th Jayanti padayatra in Agra

मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि युवा कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राष्ट्र की एकता और अखंडता के सम्मान को बढ़ाने तथा आने वाली पीढ़ी में राष्ट्र गौरव की भावना मजबूत करने के लिए इस पदयात्रा का आयोजन किया गया है। सरदार पटेल ने 500 से अधिक रियासतों और जागीरदारियों को समाप्त कर देश को एकजुट किया। मंत्री ने कहा कि पदयात्रा का उद्देश्य राष्ट्र को सशक्त बनाना, अखंड भारत और ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना को आगे बढ़ाना है। मंत्री ने कहा कि मजदूर, किसान, व्यापारी, अधिकारी और नेता—सभी को राष्ट्रीय हित को व्यक्तिगत स्वार्थ से ऊपर रखकर कार्य करना चाहिए।

Minister Jaiveer Singh reviewing development works and law and order at Agra Circuit House

इसके बाद सर्किट हाउस में जनपद स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित हुई। मंत्री ने पिछली बैठक की अनुपालन आख्या मांगी, जिस पर बताया गया कि अधिकांश निर्देशों का पालन सुनिश्चित कर लिया गया है। मंत्री ने विशेष रूप से राजस्व विभाग की समीक्षा की और धारा 24, धारा 33 व धारा 34 के मामलों में तीन महीने से अधिक समय से लंबित वादों पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने निर्देश दिया कि जिन एसडीएम, तहसीलदार और नायब तहसीलदारों के न्यायालयों में समयसीमा से अधिक लंबित वाद हैं, उनके विरुद्ध स्पष्टीकरण जारी किया जाए। मंत्री ने निर्देश दिया कि अगली बैठक से पूर्व किसी भी धारा में कोई भी वाद समयसीमा से अधिक लंबित न रहे, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।

स्वास्थ्य विभाग समीक्षा में मंत्री ने सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों और जिला अस्पतालों में दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा। सीएमओ ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना में 70 वर्ष से अधिक आयु के 37,094 वरिष्ठ नागरिक चिन्हित किए गए हैं। मंत्री ने सभी के आयुष्मान कार्ड शीघ्र बनवाने के निर्देश दिए।

पशुपालन विभाग की समीक्षा में बताया गया कि जनपद में 28 नई गौशालाओं की वृद्धि हुई है तथा 5 वृहद गौसंरक्षण केंद्र निर्माणाधीन हैं। मंत्री ने सेक्स-सॉर्टेड सीमेन के उपयोग को बढ़ावा देने और सभी निराश्रित गौवंश को संरक्षित करने के निर्देश दिए।

प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण की समीक्षा में मंत्री ने पात्र तथा अपात्र लाभार्थियों की सूची सभी जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए, ताकि अंतिम सत्यापन उनकी संतुष्टि के आधार पर हो सके। उन्होंने जनप्रतिनिधियों द्वारा भेजे गए पत्रों, शिकायतों और समस्याओं पर अधिकारियों को तुरंत प्रभावी कार्यवाही करने तथा जनप्रतिनिधियों को कार्यवाही से अवगत कराने के निर्देश दिए।

बेसिक शिक्षा विभाग समीक्षा में एमएलसी विजय शिवहरे ने निजी स्कूलों में आरटीई के तहत प्रवेश न देने और एनसीईआरटी पुस्तकों के स्थान पर प्राइवेट पब्लिकेशन की किताबें लागू करने की शिकायत उठाई। मंत्री ने इस पर जांच कर नियम अनुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

पीडब्ल्यूडी विभाग की समीक्षा में मंत्री ने सभी जनप्रतिनिधियों से उनके क्षेत्रों की टूटी-फूटी सड़कों की मरम्मत और नई सड़कों के निर्माण के प्रस्ताव तुरंत उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने गड्ढा मुक्ति अभियान को भी तेज करने के निर्देश दिए।

धान व बाजरा खरीद की समीक्षा के दौरान मंत्री ने निर्देश दिया कि सभी लघु और सीमांत किसानों की उपज की हर हाल में सरकारी खरीद सुनिश्चित की जाए, मंडियों में पेयजल, शौचालय, तौल सुविधा और सुरक्षा व्यवस्था बेहतर बनाई जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि शिकायत मिलने पर संबंधित की जवाबदेही तय करते हुए कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. मंजू भदौरिया, विधायक रानी पक्षालिका सिंह, पुरुषोत्तम खंडेलवाल, छोटेलाल वर्मा, डॉ. जीएस धर्मेश, एमएलसी विजय शिवहरे, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत पौनिया, जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी, अपर पुलिस आयुक्त रामबदन सिंह, मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह, सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव सहित जनपद के सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

#AgraNews, #JaiveerSingh, #SPBaghel, #SardarPatelJayanti, #Padayatra, #UPNews, #DevelopmentReview, #LawAndOrder, #AgraUpdates, #BreakingNews, #AgraLive, #TourismMinister, #CultureMinister, #VikasSamiksha, #AgraPolitics

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form