Agra News: जमीन अधिग्रहण की खबरें गलत, किसानों की शंकाएँ खत्म

 आगरा। तहसील सदर क्षेत्र के ग्राम–भौंडी के किसानों द्वारा विगत दिनों समाचार–पत्रों में 41 हेक्टेयर भूमि के प्रस्तावित अधिग्रहण से संबंधित प्रकाशित समाचारों को लेकर उठी शंकाओं का आज समाधान कर दिया गया। किसानों ने आगरा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष से मुलाकात कर मामले पर बातचीत की, जहां उपाध्यक्ष ने किसानों के बीच व्याप्त भ्रम और आशंकाओं को दूर करते हुए स्पष्ट किया कि अधिग्रहण संबंधी जो भी खबरें प्रकाशित हुई हैं, वे पूरी तरह काल्पनिक हैं और किसी भी स्तर पर ऐसी कोई प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है।

Farmers of Bhaundi village meeting ADA Vice Chairperson in Agra to clarify land acquisition rumors”

उपाध्यक्ष ने किसानों को बताया कि आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा यदि भविष्य में किसी भी विषय पर अधिग्रहण से जुड़ी कार्यवाही की जाएगी, तो वह 80 प्रतिशत किसानों की सहमति एवं ग्रामसभा की सामान्य बैठक के प्रस्ताव के आधार पर ही की जाएगी। बिना किसानों की सहमति के किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं होगी।

प्राधिकरण की ओर से यह भी स्पष्ट कर दिया गया कि भूमि अधिग्रहण से संबंधित किसी भी प्रकार का गजट नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है, nor any official process started. समाचार पत्रों में प्रकाशित जानकारी से जो शंका उत्पन्न हुई थी, वह केवल भ्रांति है और तथ्यात्मक नहीं है।

Agra ADA Vice Chairperson clarifying 41 hectares land acquisition rumors to Bhaundi village farmers”

बैठक के दौरान किसानों ने अपनी सभी शंकाओं के समाधान पर संतोष व्यक्त किया तथा आगरा विकास प्राधिकरण का आभार जताया कि समय पर स्थिति स्पष्ट कर उन्हें आश्वस्त किया गया।

#AgraNews #BhaundiVillage #LandAcquisition #ADAAgra #FarmersNews #AgricultureUpdate #BreakingNews #FarmersRights #LandDispute

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form