Agra News:वूमेन वर्ल्ड कप विनर दीप्ति शर्मा का आगरा में भव्य स्वागत, फूलों की बरसात, 10 किमी लंबा रोड शो, मां ने उतारी आरती

आगरा। वूमेन वर्ल्ड कप जीतने के बाद क्रिकेटर दीप्ति शर्मा पहली बार अपने शहर आगरा पहुंचीं तो पूरा शहर झूम उठा। एयरपोर्ट से खुली जीप में निकले 10 किलोमीटर लंबे भव्य रोड शो में हजारों लोगों ने उनका स्वागत किया। रोड शो के दौरान दीप्ति पर फूलों की बारिश की गई, जगह-जगह बैंड-बाजे बजे, स्कूली बच्चे, महिलाएं और युवा नाचते नजर आए।


फैंस ने बुलडोजर से बरसाए फूल, दीप्ति बोलीं -वादा निभाया, अब फिर जीतेंगे वर्ल्ड कप
जगह-जगह बने वेलकम गेट्स और तिरंगे झंडों के बीच जैसे ही रोड शो आगे बढ़ा, फैंस ने बुलडोजर से फूलों की बारिश कर दी। तिरंगा ओढ़े दीप्ति ने मुस्कुराते हुए कहा इस बार भैया से वादा किया था कि वर्ल्ड कप जीतेंगे, और हमने वादा निभाया। हमने जहां खत्म किया है, वहीं से दोबारा शुरू करेंगे। भारत फिर वर्ल्ड कप जीतेगा।

स्टार नेक्स्ट एकेडमी में बच्चों ने किया डांस, कोचों और क्रिकेटरों ने दी बधाई
रोड शो का काफिला जब स्टार नेक्स्ट क्रिकेट एकेडमी पहुंचा, तो वहां क्रिकेट सीखने वाले बच्चों ने जमकर डांस किया। एकेडमी में खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों ने दीप्ति का फूलमालाओं से स्वागत किया।भारतीय रेलवे की हेड कोच हेमलता कला और पूर्व भारतीय क्रिकेटर पूनम यादव भी दीप्ति के सम्मान समारोह में पहुंचीं। हेमलता ने कहा,अब कई सारी दीप्तियां सिर्फ आगरा से ही नहीं, पूरे देश से निकलेंगी।

घर पहुंचीं तो मां ने उतारी आरती, दीपक चाहर के पिता ने गले लगाकर दी बधाई
सम्मान समारोह के बाद दीप्ति अपने घर पहुंचीं। मां ने आरती उतारी और तिलक कर बेटी को आशीर्वाद दिया। परिवार, दोस्तों और रिश्तेदारों ने दीप्ति पर फूल बरसाए। वहीं, क्रिकेटर दीपक चाहर के पिता लोकेंद्र चाहर भी रोड शो में पहुंचे और गले लगाकर दीप्ति को जीत की बधाई दी।

प्लेयर ऑफ द सीरीज’ रहीं दीप्ति, यूपी सरकार देगी 1.5 करोड़ का इनाम
वर्ल्ड कप में दीप्ति शर्मा के ऑलराउंड प्रदर्शन ने भारत को चैंपियन बनाया। उन्होंने टूर्नामेंट में 215 रन बनाए और 22 विकेट लिए। उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया। यूपी सरकार ने दीप्ति को डेढ़ करोड़ रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है। इससे पहले एशियन गेम्स में बेहतरीन प्रदर्शन पर उन्हें 3 करोड़ रुपये और डिप्टी एसपी पद से सम्मानित किया जा चुका है।

आगरा में उत्सव का माहौल, सड़कों पर तिरंगे और दीप्ति के पोस्टर
दीप्ति के स्वागत के लिए शहर में हर तरफ उत्सव जैसा माहौल रहा। जगह-जगह पोस्टर, तिरंगे और बैनर लगे थे। बच्चे ऑटोग्राफ लेने के लिए दौड़ते नजर आए, महिलाएं गुलदस्ते और फोटो फ्रेम लेकर पहुंचीं। दीप्ति शर्मा के इस स्वागत ने साबित कर दिया कि आगरा अब न सिर्फ ताजमहल, बल्कि वर्ल्ड कप की दीप्ति” के लिए भी जाना जाएगा।

#DeeptiSharma #WomensWorldCup #AgraNews #IndianCricket #TodayNewsTrack

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form