आगरा। भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में गुरुवार को जनपद में रन फॉर यूनिटी मार्च का आयोजन बड़े उत्साह और देशभक्ति के माहौल में किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत सरदार पटेल पार्क, छावनी परिषद आगरा से हुई और सैल्फी प्वाइंट तक संपन्न हुई। इस दौरान शहर के विभिन्न स्कूल-कॉलेजों के छात्र-छात्राएं, युवा, खेल अधिकारी और नागरिक हाथों में तिरंगा झंडा लेकर एकता, अखंडता और नशामुक्त भारत जैसे संदेशों के साथ दौड़ में शामिल हुए।
रन फॉर यूनिटी मार्च को हरी झंडी जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. मंजू भदौरिया और विधायक डॉ. जीएस धर्मेश ने दिखाई। इस मौके पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण भी किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरदार पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया और उपस्थित जनों ने देश की एकता, अखंडता और नशामुक्त भारत की शपथ ली।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. मंजू भदौरिया ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने स्वतंत्र और अखंड भारत का निर्माण किया, उसकी रक्षा करना हम सबका कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि जब देश 562 रियासतों में बंटा हुआ था, तब पटेल ने अपने राजनीतिक दृढ़ निश्चय और देशभक्ति की भावना से सभी रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर अखंड भारत का निर्माण किया।
भदौरिया ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 समाप्त कर सरदार पटेल के सपने को साकार किया है। प्रधानमंत्री का लक्ष्य 2047 तक भारत को विश्व में नंबर वन राष्ट्र बनाना है और यह तभी संभव होगा जब हम सब एकजुट होकर सशक्त भारत के निर्माण में योगदान देंगे।
विधायक डॉ. जीएस धर्मेश ने कहा कि सरदार पटेल को लौह पुरुष इसलिए कहा जाता है क्योंकि उन्होंने भारत की 562 रियासतों को एक सूत्र में जोड़ने का साहस दिखाया। जब 1947 में अंग्रेजों ने शर्त रखी कि जो रियासत चाहे पाकिस्तान में जा सकती है, तब पटेल ने इसका विरोध किया और दृढ़ता से कहा कि सभी रियासतें भारत का हिस्सा रहेंगी। इसी कारण से उनके नाम से रन फॉर यूनिटी मार्च जोड़ा गया है। धर्मेश ने बताया कि यह यूनिटी मार्च पूरे प्रदेश में 31 अक्टूबर से 25 नवंबर तक आयोजित किया जा रहा है, ताकि देश की एकता और अखंडता का संदेश जन-जन तक पहुंचे।
कार्यक्रम में एडीएम नागरिक आपूर्ति अजय नारायण सिंह, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी संजय शर्मा, जिला युवा अधिकारी श्रवण सहगल, जिला युवा कल्याण अधिकारी बृजेंद्र कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, छात्र-छात्राएं और नागरिक उपस्थित रहे। रन फॉर यूनिटी मार्च ने पूरे आगरा में राष्ट्रभक्ति, एकता और अखंडता का संदेश दिया और युवाओं ने प्रण लिया कि वे देश की सेवा और अखंड भारत की भावना को सदैव जीवित रखेंगे।

.jpeg)




