आगरा जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी के निर्देश पर प्रशासन ने खेरागढ़ क्षेत्र में अवैध खनन पर नकेल कसने के लिए बड़ी कार्रवाई की है। कुल्हाड़ा पहाड़ क्षेत्र में मंगलवार को ड्रोन कैमरे से निगरानी कराई गई, ताकि खनन स्थलों पर हो रही गतिविधियों पर बारीकी से नजर रखी जा सके। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि अवैध खनन में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
वरिष्ठ खनन अधिकारी मिथिलेश पांडे ने बताया कि क्षेत्र से लगातार खनन गतिविधियों की सूचना मिल रही थी, जिसके बाद जिलाधिकारी के आदेश पर ड्रोन सर्वे कराया गया। इस दौरान खनन विभाग, राजस्व विभाग, वन विभाग और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने तहसील खेरागढ़ के पत्थर खनन क्षेत्र में अवैध खनन और परिवहन की निगरानी जांच की।
ड्रोन सर्वे के दौरान खेरागढ़ तहसील के कुल्हाड़ा पहाड़, पिपरैठा पहाड़ और बसई जगनेर क्षेत्र का गहन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय वरिष्ठ खनन अधिकारी मिथिलेश पांडे, उप जिलाधिकारी खेरागढ़ ऋषि राव, थाना प्रभारी खेरागढ़ मदन सिंह, क्षेत्रीय वन अधिकारी राहुल सिंह, क्षेत्रीय खनन निरीक्षक सुनील कुमार वर्मा समेत थाना पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा।

