Mathura News : थाना जीआरपी मथुरा की मिशन शक्ति टीम ने देर रात प्लेटफार्म नंबर-1 पर अकेली घूम रही नाबालिग लड़की को सुरक्षित उसके परिजनों से मिलाकर मानवीय संवेदनशीलता की मिसाल पेश की।

मथुरा। थाना जीआरपी मथुरा की मिशन शक्ति टीम ने रात में रेलवे स्टेशन मथुरा जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर-1 पर गश्त के दौरान एक नाबालिग लड़की को लावारिस हालत में घूमते हुए देखा। उपनिरीक्षक कीरत सिंह और क्यूआरटी टीम ने जब बच्ची से पूछताछ की तो उसने अपना नाम और पता बल्लभगढ़ सेक्टर-3, तिगांव रोड, जिला बल्लभगढ़, हरियाणा बताया। लड़की की उम्र करीब 17 वर्ष बताई गई। 


बच्ची ने पुलिस को बताया कि उसे माता-पिता ने पढ़ाई को लेकर डांट दिया था, जिससे नाराज होकर वह 10 नवंबर को घर से निकल आई थी। उसने कहा कि अब उसके पास कहीं जाने के लिए पैसे नहीं हैं और वह घर भी नहीं जा सकती, यह कहते हुए वह रोने लगी।

मिशन शक्ति टीम ने तुरंत महिला हेल्प डेस्क पर मौजूद महिला मुख्य आरक्षी त्योत्सना पारासर को मौके पर बुलाया और बच्ची को सुरक्षित महिला हेल्प डेस्क में बैठाया गया। इसके बाद पुलिस ने बच्ची के परिजनों से संपर्क किया।

सूचना मिलने पर बच्ची के पिता शंभू, भाई आकाश और माता निशादेवी थाना पहुंचे। उन्होंने बताया कि पढ़ाई को लेकर डांट पड़ने से नाराज होकर बच्ची घर से निकल गई थी। पुलिस ने बच्ची को परिजनों के सुपुर्द किया। परिवार ने जीआरपी मथुरा की संवेदनशीलता और तत्परता की सराहना की। इस मानवीय पहल से आमजन में पुलिस के प्रति सकारात्मक संदेश गया।

#MathuraNews #GRPMathura #MissionShakti #UttarPradeshPolice #ChildRescue #MathuraJunction #RailwayStation #TodayNewsTrack #PoliceAction #UPNews

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form