फतेहाबाद। थाना डौकी क्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर किलोमीटर 14.200 के पास बने डायवर्जन पर लगातार हो रहे सड़क हादसों के मद्देनज़र अपर पुलिस उपायुक्त (अपराध एवं यातायात) हिमांशु गौरव ने सोमवार को मौके का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यदायी संस्था के मैनेजर गजेंद्र कॉल को तलब कर स्पष्ट निर्देश दिए कि या तो रोड मेंटीनेंस का कार्य तत्काल बंद कराया जाए या दुर्घटनाओं को रोकने के लिए समुचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
बताया गया कि एक्सप्रेसवे पर चल रहे रोड मेंटीनेंस कार्य के कारण किलोमीटर 14 के पास डायवर्जन बनाया गया है। घने कोहरे और कम दृश्यता के कारण बीते दो दिनों में इस डायवर्जन के पास लगभग दो दर्जन वाहन आपस में टकरा चुके हैं। इन हादसों में कई लोग घायल हुए हैं, जबकि एक युवक की जान भी चली गई।
लगातार होने वाली दुर्घटनाओं के बाद एडीसीपी हिमांशु गौरव ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और कार्यदायी संस्था को चेतावनी दी कि यदि उचित संकेतक, लाइट, रिफ्लेक्टर और सुरक्षित डायवर्जन की व्यवस्था नहीं की गई तो कार्य बंद कराया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष डौकी सुनीत शर्मा, वरिष्ठ उपनिरीक्षक देवेंद्र कुमार और अन्य पुलिस कर्मी भी मौजूद रहे। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
एक्सप्रेसवे पर लगातार हो रहे हादसों के बाद एडीसीपी यातायात ने किया निरीक्षण
इस निरीक्षण के बाद कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया गया कि वह तुरंत दुर्घटना रोकथाम के लिए उपाय अपनाए, जिससे एक्सप्रेसवे पर वाहनों की आवाजाही सुरक्षित और व्यवस्थित हो सके। पुलिस प्रशासन लगातार इस मार्ग पर निगरानी रखेगा और सभी संबंधित अधिकारियों को नियमित रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है।यह कदम आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने और लगातार होने वाली सड़क दुर्घटनाओं की श्रृंखला रोकने के उद्देश्य से उठाया गया है।
#AgraLucknowExpressway #RoadAccidents #ADCPOInspection #TrafficSafety #Km14 #RoadMaintenance #AccidentPrevention #FatehabadNews #ExpresswaySafety #PoliceDirective

.jpeg)