फतेहाबाद। सर्दी का मौसम शुरू होते ही क्षेत्र में चोरी की वारदातें बढ़ने लगी हैं। सोमवार देर रात कस्बा फतेहाबाद के जाटवान कलां मोहल्ले में चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाकर ताले तोड़ दिए और घर के अंदर रखे सामान को पूरी तरह खंगाल डाला। वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
घर में चोरी के बाद बिखरा पड़ा सामान
जाटवान कलां निवासी निरपेन्द्र ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनके भाई रमेश का मकान उनके घर से कुछ दूरी पर स्थित है। रमेश बाहर रहते हैं और आमतौर पर निरपेन्द्र ही रात में उस मकान में सोकर देखरेख करते हैं। सोमवार रात किसी कारणवश वह उस मकान में नहीं गए। मंगलवार सुबह जब वह वहां पहुंचे तो मकान का मुख्य दरवाजा खुला हुआ मिला।
अंदर जाकर देखने पर पता चला कि चोरों ने अलमारी के ताले तोड़ दिए थे और सामान बिखरा पड़ा था। संदूक को उठाकर छत पर रख दिया गया था। पीड़ित के अनुसार मकान से चांदी के आभूषण और कुछ नगदी चोरी हुई है।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। आसपास के लोगों से पूछताछ की गई और चोरी के संभावित रास्तों की जांच की गई। पुलिस को मौके से कुछ नकली जेवरात भी मिले, जिन्हें चोर अपने साथ नहीं ले गए।
पुलिस का कहना है कि मकान सूना होने के कारण चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही घटना का खुलासा करने का प्रयास किया जाएगा।
लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से स्थानीय लोगों में चिंता बढ़ गई है। लोगों ने पुलिस से रात्रि गश्त बढ़ाने और संदिग्धों पर नजर रखने की मांग की है, ताकि आगे ऐसी घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।
#FatehabadTheft #AgraCrime #UPCrimeNews #HouseBurglary #VacantHouse #PoliceInvestigation