फतेहाबाद न्यूज : सर्दी आते ही फतेहाबाद में चोर सक्रिय, सूने मकान का ताला तोड़कर आभूषण व नगदी पर हाथ साफ

 फतेहाबाद। सर्दी का मौसम शुरू होते ही क्षेत्र में चोरी की वारदातें बढ़ने लगी हैं। सोमवार देर रात कस्बा फतेहाबाद के जाटवान कलां मोहल्ले में चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाकर ताले तोड़ दिए और घर के अंदर रखे सामान को पूरी तरह खंगाल डाला। वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।

Burglary incident at vacant house in Fatehabad
घर में चोरी के बाद बिखरा पड़ा सामान

जाटवान कलां निवासी निरपेन्द्र ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनके भाई रमेश का मकान उनके घर से कुछ दूरी पर स्थित है। रमेश बाहर रहते हैं और आमतौर पर निरपेन्द्र ही रात में उस मकान में सोकर देखरेख करते हैं। सोमवार रात किसी कारणवश वह उस मकान में नहीं गए। मंगलवार सुबह जब वह वहां पहुंचे तो मकान का मुख्य दरवाजा खुला हुआ मिला।

अंदर जाकर देखने पर पता चला कि चोरों ने अलमारी के ताले तोड़ दिए थे और सामान बिखरा पड़ा था। संदूक को उठाकर छत पर रख दिया गया था। पीड़ित के अनुसार मकान से चांदी के आभूषण और कुछ नगदी चोरी हुई है।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। आसपास के लोगों से पूछताछ की गई और चोरी के संभावित रास्तों की जांच की गई। पुलिस को मौके से कुछ नकली जेवरात भी मिले, जिन्हें चोर अपने साथ नहीं ले गए।

पुलिस का कहना है कि मकान सूना होने के कारण चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही घटना का खुलासा करने का प्रयास किया जाएगा।

लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से स्थानीय लोगों में चिंता बढ़ गई है। लोगों ने पुलिस से रात्रि गश्त बढ़ाने और संदिग्धों पर नजर रखने की मांग की है, ताकि आगे ऐसी घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।

#FatehabadTheft #AgraCrime #UPCrimeNews #HouseBurglary #VacantHouse #PoliceInvestigation

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form