फतेहाबाद न्यूज : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर कोहरे के कारण अलग-अलग स्थानों पर वाहन आपस में भिड़े ,पांच घायल,15 वाहन क्षतिग्रस्त

 फतेहाबाद। घने कोहरे के चलते आगरा–लखनऊ एक्सप्रेसवे सोमवार को हादसों का गवाह बना। थाना फतेहाबाद और डौकी क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर हुई तीन बड़ी सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोग घायल हो गए, जबकि करीब 15 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। हादसों के बाद एक्सप्रेसवे पर कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा। सूचना मिलते ही डौकी और फतेहाबाद पुलिस के साथ यूपीडा की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य शुरू कराया।

Dense fog accident on Agra Lucknow Expressway near Fatehabad

पहली घटना सोमवार देर रात करीब 12:20 बजे थाना डौकी क्षेत्र में आगरा–लखनऊ एक्सप्रेसवे के किलोमीटर 14.200 पर बने डायवर्जन के पास हुई। दिल्ली से हरदोई जा रही एक कार के चालक को नींद की झपकी आ गई, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर मध्य डिवाइडर से टकरा गया। हादसे में कार सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस और यूपीडा टीम ने घायलों को तत्काल एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा भेजा, जहां एक घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Vehicles damaged due to fog on Agra–Lucknow Expressway

दूसरी घटना सोमवार सुबह करीब छह बजे घने कोहरे के कारण थाना डौकी क्षेत्र में ही एक्सप्रेसवे के किलोमीटर 8 और किलोमीटर 14.200 के बीच बने डायवर्जन के आसपास हुई। कम दृश्यता के चलते एक बस समेत लगभग एक दर्जन वाहन आपस में टकरा गए। हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर लंबा जाम लग गया और यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और यूपीडा टीम ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया, जिसके बाद करीब आधे घंटे में यातायात सामान्य कराया गया। इस हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

Foggy weather causes collision on Agra Lucknow Expressway
आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे ट्रोला के  नीचे घुसी कर

तीसरी दुर्घटना थाना फतेहाबाद क्षेत्र में आगरा–लखनऊ एक्सप्रेसवे के किलोमीटर 32.300 पर सुबह करीब दस बजे हुई। लखनऊ की ओर से आ रहे एक ट्रोला चालक को नींद की झपकी आ गई, जिससे ट्रोला डिवाइडर तोड़ते हुए आगरा लेन में आ गया। इसी दौरान आगरा की ओर से जा रही एक कार ट्रोला से टकरा गई। हादसे में कार सवार एक युवक घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए सीएचसी भेजा गया। इसके बाद पीछे से आ रही एक अन्य कार भी ट्रोला से टकरा गई, हालांकि उसमें सवार सभी लोग सुरक्षित बताए गए। हादसे के चलते कुछ देर तक वाहनों की रफ्तार थम गई।

पुलिस और यूपीडा अधिकारियों ने वाहन चालकों से कोहरे के दौरान अत्यधिक सावधानी बरतने, गति सीमा का पालन करने और सुरक्षित दूरी बनाए रखने की अपील की है। प्रशासन का कहना है कि कोहरे के कारण दृश्यता कम हो रही है, ऐसे में थोड़ी सी लापरवाही भी बड़े हादसे का कारण बन सकती है।

#AgraLucknowExpressway #FogAccident #RoadSafety #UPNews #ExpresswayAccident #Fatehabad #Dauki #BreakingNews

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form