फतेहाबाद न्यूज : यूरिया खाद की किल्लत से किसानों ने उपजिलाधिकारी कार्यालय पर किया प्रदर्शन

 फतेहाबाद। क्षेत्र में यूरिया खाद की किल्लत से परेशान किसानों का गुस्सा सोमवार को फूट पड़ा। यूरिया के लिए लगातार भटक रहे किसानों ने उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया। किसानों का कहना है कि साधन सहकारी समितियों के साथ-साथ निजी दुकानों पर भी यूरिया उपलब्ध नहीं है, जिससे खेती का काम बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।

Farmers protesting against urea shortage in Fatehabad
यूरिया खाद की किल्लत को लेकर तहसील कार्यालय पर प्रदर्शन करते किसान

प्रदर्शन के दौरान किसानों ने आरोप लगाया कि कुछ निजी दुकानदारों के पास यूरिया मौजूद है, लेकिन वह सरकारी दर के बजाय ब्लैक में करीब 600 रुपये प्रति कट्टा बेच रहे हैं। वहीं अधिकांश दुकानों पर स्टॉक को शून्य बताया जा रहा है। किसानों ने कहा कि इस समय खेतों में आलू, गेहूं और सरसों की फसल खड़ी है और यूरिया की तत्काल आवश्यकता है। समय पर खाद न मिलने से फसलों के खराब होने का खतरा बढ़ गया है।

सोमवार को बड़ी संख्या में किसान उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे, लेकिन वहां उपजिलाधिकारी और तहसीलदार मौजूद नहीं थे। इससे नाराज किसानों ने कार्यालय परिसर में प्रदर्शन करते हुए प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। किसानों ने मांग की कि साधन सहकारी समितियों और निजी दुकानों पर पर्याप्त मात्रा में यूरिया उपलब्ध कराया जाए। साथ ही जिन दुकानदारों द्वारा यूरिया की कालाबाजारी की जा रही है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

किसानों का कहना है कि यदि जल्द समस्या का समाधान नहीं किया गया तो उनकी मेहनत और लागत दोनों पर पानी फिर जाएगा। प्रदर्शन में प्रदीप कुमार, वीरी सिंह, इंद्रजीत, शैलेंद्र कुमार, राहुल, हरिओम, दशरथ सिंह, रिंकू, अनुज कुमार, विपिन कुमार, राजकुमार, बाबूराम सहित कई किसान शामिल रहे।

#FatehabadFarmersProtest #UreaShortage #FertilizerNewsUP #FarmersDemonstration #AgricultureNews #UPFarmNews #BlackMarketUrea #CropProtection

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form