आगरा न्यूज: अंबेडकर विवि के दो एनएसएस स्वयंसेवकों का गणतंत्र दिवस परेड शिविर–2026 के लिए चयन

आगरा। डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा के लिए यह गर्व का विषय है कि विश्वविद्यालय से संबद्ध राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के दो स्वयंसेवकों का चयन गणतंत्र दिवस परेड शिविर–2026 के लिए हुआ है। 

NSS volunteers from Dr Bhimrao Ambedkar University Agra selected for Republic Day Parade Camp 2026
उत्कर्ष कुमार

चयनित स्वयंसेवकों में आगरा कॉलेज, आगरा के उत्कर्ष कुमार एवं राम सिंह महाविद्यालय, टूंडला (फिरोजाबाद) के करण यादव शामिल हैं। यह उपलब्धि विश्वविद्यालय, एनएसएस इकाइयों और क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणादायक मानी जा रही है।

कुलपति प्रो. आशु रानी ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह चयन एनएसएस स्वयंसेवकों की अनुशासनप्रियता, सेवा-भावना, नेतृत्व क्षमता और सतत परिश्रम का परिणाम है। उन्होंने विशेष रूप से इस बात पर हर्ष जताया कि फिरोजाबाद जनपद से पहली बार किसी स्वयंसेवक का गणतंत्र दिवस परेड शिविर के लिए चयन हुआ है, जो क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा।

राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ की कार्यक्रम समन्वयक डॉ. पूनम तिवारी ने बताया कि चयनित स्वयंसेवक 1 से 31 जनवरी तक दिल्ली में विशेष प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। प्रशिक्षण उपरांत 26 जनवरी 2026 को नई दिल्ली स्थित कर्तव्य पथ पर उत्तर प्रदेश एवं विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए गणतंत्र दिवस परेड में सहभागिता करेंगे।

करण यादव

इस अवसर पर कुलपति प्रो. आशु रानी एवं कुलसचिव अजय मिश्रा (पीसीएस) ने चयनित स्वयंसेवक उत्कर्ष कुमार और करण यादव को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने विश्वास जताया कि दोनों स्वयंसेवक अपनी प्रतिभा, अनुशासन और सेवा-भाव से विश्वविद्यालय और प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर और अधिक गौरवान्वित करेंगे।

#AmbedkarUniversityAgra #NSSIndia #RepublicDayParade2026 #NSSVolunteers #EducationNews #UniversityNews #AgraNews #YouthLeadership

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form