DBRAU Agra:डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में शैक्षणिक नवाचार की नई पहल, पत्रकारिता विभाग में खुलेगा अत्याधुनिक पॉडकास्ट स्टूडियो, शुरू होगी हाईटेक लैंग्वेज लैब

आगरा ब्यूरो। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय निरंतर अकादमिक नवाचार, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और तकनीक आधारित शिक्षण की दिशा में अग्रसर है । इसी क्रम में विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. आशु रानी के मार्गदर्शन में कन्हैयालाल माणिकलाल मुंशी हिंदी तथा भाषाविज्ञान विद्यापीठ में दो महत्वपूर्ण शैक्षणिक पहलों की घोषणा की गई है ।

Advanced Podcast Studio and Hi-Tech Language Lab at DBRAU Agra

 बुधवार को विद्यापीठ के शिक्षकों के साथ हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि विद्यापीठ के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में शीघ्र ही एक अत्याधुनिक पॉडकास्ट स्टूडियो की स्थापना की जाएगी, साथ ही भाषा शिक्षण को प्रभावी और रोजगारोन्मुख बनाने के लिए हाईटेक लैंग्वेज लैब की भी शुरुआत होगी ।

कुलपति प्रो. आशु रानी का मानना है कि आज के प्रतिस्पर्धी युग में उच्च शिक्षा संस्थानों को परंपरागत ढांचे से आगे बढ़कर डिजिटल और व्यावहारिक शिक्षा की ओर कदम बढ़ाने होंगे । इसी सोच के तहत प्रस्तावित पॉडकास्ट स्टूडियो पत्रकारिता एवं जनसंचार के विद्यार्थियों के लिए एक आधुनिक प्रयोगशाला के रूप में कार्य करेगा । यहाँ विद्यार्थी ऑडियो जर्नलिज़्म, डिजिटल मीडिया, साक्षात्कार कला, स्क्रिप्ट लेखन और प्रस्तुतीकरण की व्यावहारिक ट्रेनिंग प्राप्त करेंगे । इसके माध्यम से विश्वविद्यालय एवं विद्यापीठ में आने वाले विशिष्ट अतिथियों, शिक्षाविदों, साहित्यकारों और सामाजिक चिंतकों के साक्षात्कार रिकॉर्ड किए जाएंगे, जिससे शैक्षणिक सामग्री का एक सशक्त डिजिटल संग्रह भी तैयार होगा.

वहीं, हाईटेक लैंग्वेज लैब भाषा शिक्षण में एक नए युग की शुरुआत करेगी । यह लैब हिंदी तथा अन्य भाषाओं के विद्यार्थियों की उच्चारण शुद्धता, श्रवण क्षमता, संवाद कौशल और भाषायी आत्मविश्वास को विकसित करने में सहायक होगी । तकनीक आधारित भाषा शिक्षण से विद्यार्थी न केवल अकादमिक रूप से, बल्कि व्यावसायिक और वैश्विक स्तर पर भी खुद को सक्षम बना सकेंगे । यह लैब भाषाविज्ञान के शोध, अनुवाद और संप्रेषण से जुड़े अध्ययन को भी नई दिशा देगी.



पॉडकास्ट स्टूडियो विद्यार्थियों के लिए एक जीवंत सीखने का मंच होगा, जहाँ वे कंटेंट क्रिएशन, संवाद कला और डिजिटल प्रस्तुतीकरण के व्यावहारिक कौशल विकसित कर सकेंगे । वहीं लैंग्वेज लैब हिंदी और भाषाविज्ञान के विद्यार्थियों के लिए तकनीक आधारित भाषा शिक्षण की नई संभावनाएं खोलेगी । यह पहल विद्यापीठ को अकादमिक नवाचार की दिशा में एक नई पहचान देगी ।


विद्यापीठ के निदेशक प्रो. प्रदीप श्रीधर ने बताया कि विद्यार्थियों में विषयगत ज्ञान, अकादमिक नेतृत्व और नवाचार समर्थक दृष्टिकोण उत्पन्न करने के लिए विद्यापीठ में शीघ्र ही दोनों परियोजनाओं की विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर उन्हें धरातल पर उतारने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी ।


आज के डिजिटल युग में शिक्षा का स्वरूप तेजी से बदल रहा है । विद्यार्थियों को नवीन तकनीकों और आधुनिक माध्यमों से जोड़ना हमारी प्राथमिकता है । पॉडकास्ट स्टूडियो के माध्यम से पत्रकारिता के छात्र इंटरनेट मीडिया की नई विधाओं से परिचित होंगे, वहीं हाईटेक लैंग्वेज लैब भाषा शिक्षण को अधिक प्रभावी, वैज्ञानिक और रोजगारोन्मुख बनाएगी । हमारा उद्देश्य विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर और वैश्विक स्तर पर सक्षम बनाना है ।

प्रो. आशु रानी, कुलपति, डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय

#DBRAUAgra
#AmbedkarUniversity
#AcademicInnovation
#PodcastStudio
#JournalismEducation
#DigitalLearning
#LanguageLab
#HigherEducation
#MediaStudies
#EduTechIndia


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form