आगरा। मण्डलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में आज आयुक्त सभागार में सीएम डैशबोर्ड और मण्डलीय विकास कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद और मैनपुरी की रैंकिंग, विकास कार्यों की प्रगति और लंबित योजनाओं पर चर्चा हुई और सभी विभागों में सुधार के लिए सख्त निर्देश दिए गए।
बैठक में सर्वप्रथम सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा की गई। विगत माह की तुलना में इस माह आगरा की रैंक 64वें, मथुरा की 72, फिरोजाबाद 24 और मैनपुरी 27वें स्थान पर रही। रैंक सुधार लाने के लिए विकास कार्यक्रमों की तुलनात्मक समीक्षा की गई।
अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के तहत छात्रवृत्ति योजना में आगरा और मथुरा की खराब रैंक पर संबंधित अधिकारियों को नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य में सुधार के निर्देश दिए गए। ग्राम्य विकास, सीएम आवास, पर्यटन और सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान में भी आगरा और मथुरा की रैंक सुधारने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। फैमिली आईडी में आगरा, मैनपुरी और मथुरा लक्ष्य से पीछे रहे।
पीडब्ल्यूडी द्वारा मैनपुरी, आगरा और मथुरा में धीमी गति से किए जा रहे सेतु निर्माण कार्यों में तेजी लाने और मथुरा में नई सड़कों का निर्माण जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए। सीएम सामूहिक विवाह योजना में चारों जिलों की खराब रैंक पर सुधार लाने को कहा गया। राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना में मथुरा की रैंक सुधारने और लोक शिकायत में लंबित निर्माण कार्यों पर ध्यान देने के निर्देश दिए गए।
धान क्रय की समीक्षा में अवगत कराया गया कि अगले माह तक पूर्ण लक्ष्य प्राप्त हो जाएगा। बाजरा, ज्वार और मक्का क्रय में मथुरा का लक्ष्य पूरा हो चुका है। अगले 2-3 दिन में मैनपुरी और एक सप्ताह में फिरोजाबाद का लक्ष्य भी पूरा होगा। आगरा में अवशेष लक्ष्य पूरा करने के प्रयास जारी हैं। किसानों से ही क्रय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
वृहद गौसंरक्षण केन्द्र में आगरा में 8 में से 2, मथुरा में 1 और फिरोजाबाद में 2 गौशालाओं का निर्माण कार्य शेष है। सभी निर्माण कार्य समय पर पूरा करने और सर्दी के मौसम में गोवंश की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। बेसहारा गोवंश सहभागिता योजना के तहत अद्यतन डीबीटी सत्यापन और फंड की मांग शासन को भेजने के निर्देश दिए गए।
पंचायती राज में पंचायत भवनों में जन सेवा केन्द्रों की सेवाओं में सुधार बनाए रखने और मथुरा व मैनपुरी में अवशेष पंचायत सहायकों की भर्ती प्रक्रिया जल्द पूरी करने के निर्देश दिए गए। अंत्येष्टि स्थल और बहुउद्देशीय पंचायत भवन हेतु अवशेष किश्त प्रेषित करने की प्रगति में तेजी लाने को कहा गया। मैनपुरी और मथुरा से पंचायत उत्सव भवन की डीपीआर जल्द फाइनल कर शासन में भेजने के निर्देश दिए गए।शिक्षा विभाग में अवशेष 18 परिषदीय विद्यालयों को बाउंड्रीवाल और फर्नीचर से संतृप्त करने के निर्देश दिए गए।
स्वास्थ्य विभाग में पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना में कम आवेदन आने पर सभी सरकारी कर्मचारियों और पात्र शिक्षकों को शामिल करने के निर्देश दिए गए। पीएम सूर्य घर योजना में मुफ्त बिजली योजना के प्रचार-प्रसार और प्लांट स्थापना बढ़ाने के निर्देश दिए गए।कृषि विभाग में किसान पंजीयन प्रगति में तेजी लाने और पीएम/सीएम आवास ग्रामीण योजना में शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति के निर्देश दिए गए। सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान में मथुरा में वितरण प्रगति बढ़ाने के आदेश दिए गए।
महिला कल्याण के तहत रानी लक्ष्मीबाई योजना में जिला संचालन समिति की नियमित बैठकों के माध्यम से लंबित प्रकरण निस्तारित करने, दिव्यांग पेंशन योजना में कोई लंबित प्रकरण न रखने और मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह अनुदान योजना में लाभार्थियों के भुगतानों में सुधार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।खाद्य रसद में निलंबित राशन दुकानों और निर्माणाधीन मॉडल राशन दुकानों का कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए।
मण्डल में 50 करोड़ से अधिक लागत वाली योजनाओं की समीक्षा की गई। कार्यदायी संस्थाओं को धीमी गति से चल रहे विकास कार्यों में तेजी लाने और लंबित परियोजनाओं को शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए गए।बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त, आगरा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, मथुरा के जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी और सभी मंडलीय अधिकारी मौजूद रहे।
#AgraDivision #CMDashboard #DevelopmentReview #WelfareSchemes #InfrastructureUpdate #AgraNews #Mathura #Firozabad #Mainpuri #GovernmentProjects


.jpeg)

.jpeg)
.jpeg)